कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी को धमकी देने वाला गिरफ्तार, गुजरात से जुड़ा है कनेक्शन
राजस्थान के बाड़मेर में बायतु से विधायक हरीश चौधरी को सोशल मीडिया पर धमकी भरी पोस्ट करने के मामले में सोशल मीडिया सेल की सूचना पर थाना सदर पुलिस की टीम ने आरोपी वीर सिंह को अरेस्ट कर लिया।
राजस्थान के बाड़मेर में बायतु से विधायक हरीश चौधरी को सोशल मीडिया पर धमकी भरी पोस्ट करने के मामले में सोशल मीडिया सेल की सूचना पर थाना सदर पुलिस की टीम ने आरोपी वीर सिंह (20) निवासी आईनाथ का तला मिठड़ा को गुजरात के गोधरा में लुनवाड़ा से डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि बायतु विधायक हरीश चौधरी को v-p- banna इंस्टाग्राम नाम से आईडी से धमकी भरी पोस्ट की गई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इसकी सूचना मिलने पर जिला नोडल अधिकारी व सोशल मीडिया सेल द्वारा इस संबंध में जानकारी की और आरोपी वीर सिंह को नामजद किया गया। इसके बाद थाना सदर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ में आरोपी वीर सिंह ने बताया कि उसने अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम पर v-p- banna नाम से आईडी बना रखी है। उसने लोकसभा चुनाव के माहौल में आवेश में आकर बायतु विधायक हरीश चौधरी को धमकी भरा मैसेज पोस्ट कर दिया। पोस्ट करने के दो-तीन घंटे के अंदर मीडिया में यह खबर आई और उसने खबर को देखा तो उसने घबराकर अपनी आईडी से पोस्ट डिलीट कर सिम कार्ड को भी तोड़ दिया।
एसपी मीना ने आमजन से अपील की है चुनाव अब समाप्त हो चुके हैं। आपसी भाईचारा बनाए रखें, किसी भी प्रकार की गलत, भ्रामक, भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करें। ऐसी जानकारी आने पर तुरंत जिला पुलिस को सूचित करें। इस प्रकार की पोस्ट करने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।