Ajmer Sharif News: खादिमों के बयान के बाद दरगाह कमेटी का एक्शन, इश्तेहार चिपका दी यह चेतावनी...
दरगाह पर चस्पा किये गये इस अहम इश्तेहार में कहा गया है कि ख्वाजा साहब की शिक्षाओं को गलत ढंग से पेश कर अथवा इस्लाम के नाम पर इस तरह का कोई कदम जो भड़काने वाला हो, अमल में न लाया जाए।
Ajmer Sharif News: राजस्थान के अजमेर में विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह से जुड़े कुछ लोगों के विवादास्पद बयान सामने आने के बाद दरगाह कमेटी ने एक खास इश्तेहार चस्पा कर विवादास्पद बयान, नारे, फोटो एवं वीडियो नहीं बनाने की अपील की हैं।
अजमेर दरगाह कमेटी नाजिम की ओर से दरगाह के तीन प्रमुख स्थानों पर सूचना, इश्तहार चस्पा किया गया है। जिसमें विवादित नारे, फोटो अथवा वीडियो न बनाने अपील की गई है। इश्तेहार में कहा गया है कि ख्वाजा साहब की शिक्षाओं को गलत ढंग से पेश कर अथवा इस्लाम के नाम पर इस तरह का कोई कदम जो भड़काने वाला हो, अमल में न लाया जाए।
नाजिम की ओर से चेताया गया कि ऐसा करने पर दरगाह कमेटी कानूनी कार्यवाही अमल में लाएगी। दरगाह के प्रमुख प्रवेश द्वार निजामगेट, बुलंद दरवाजा जहां से वीवीआईपीओं के संदेश उर्स के दौरान पढ़े जाते हैं तथा शाहजहांनी मस्जिद पर इस तरह के इश्तेहार चस्पा किए गए हैं।
खादिमों ने दिया विवादास्पद बयान
बता दें कि नूपुर शर्मा का बयान और उदयपुर हत्याकांड के बाद दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती का एक वीडियो कुछ दिनों पहले सामने आया था। इस वीडियो में उन्होंने नूपुर शर्मा का सर काटने वाले को इनाम में अपना मकान देने की बात कही थी। इसके अलावा गौहर चिश्ती पर भी जुबान काटने तथा हाथ काटने जैसे नारे लगाने के आरोप लगे थे।