Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Amarnath tragedy Seven Rajasthan pilgrims killed 30 still missing

अमरनाथ त्रासदी: राजस्थान के सात तीर्थयात्रियों की मौत, 30 अब भी लापता

अमरनाथ गुफा बाढ़ त्रासदी में राजस्थान के चार और श्रद्धालुओं के मरने की पुष्टि के साथ ही इस हादसे में प्रदेश के अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। एक अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

Vishva Gaurav एजेंसी, जयपुर।Tue, 12 July 2022 03:56 PM
share Share

अमरनाथ गुफा बाढ़ त्रासदी में राजस्थान के चार और श्रद्धालुओं के मरने की पुष्टि के साथ ही इस हादसे में प्रदेश के अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। एक अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। 

अधिकारी ने बताया कि राज्य के नागौर जिले के चार तीर्थयात्री भी इस आपदा का शिकार हो गए। उन्होंने बताया कि इन तीर्थयात्रियों ने छह जुलाई को पहलगाम से अपनी यात्रा शुरू की थी, और आठ जुलाई को अमरनाथ गुफा में पूजा करने के बाद अचानक आई बाढ़ में बह गए। नागौर के जिला कलेक्टर पीयूष सामरिया ने कहा, 'अमरनाथ गुफा मंदिर के पास अचानक आई बाढ़ में जिले के चार लोगों की मौत हो गई है।' 

30 लोग अब भी लापता
सामरिया ने बताया कि मृतकों की पहचान नागौर जिले के रहने वाले प्रह्लाद राम, यजुवेंद्र सिंह, शंकर सिंह और वीरा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि चारों दोस्त थे और उन्होंने एक साथ यात्रा की योजना बनाई थी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले, आपदा में मरने वालों में तीन श्रद्धालु राजस्थान के थे। इसके अलावा पांच अन्य घायल हो गये थे। उल्लेखनीय है कि अमरनाथ गुफा के पास आठ जुलाई को बादल फटने पर हुई भीषण बारिश के कारण अचानक बाढ़ आने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 30 से अधिक लोग अब भी लापता हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें