Hindi Newsराजस्थान न्यूज़ajmer police on gauhar chishti involvement in kanhaiya lal murder

नूपुर शर्मा का 'सिर तन से जुदा' चाहता था गौहर चिश्ती, कन्हैया का गला रेतने में हाथ? अजमेर पुलिस का जवाब

अजमेर पुलिस का कहना है कि गौहर के संपर्क, वित्तीय लेनदेन और अन्य घटनाओं में उसकी संलिप्तता का पता लगाया जा रहा है। क्या कन्हैया की हत्या में गौहर का हाथ है? इसके जवाब में पुलिस ने जांच की बात कही है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, अजमेरFri, 15 July 2022 11:44 AM
share Share

नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद 'सिर तन से जुदा' का भड़काऊ नारे लगाने वाला गौहर चिश्ती अब अजमेर पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस उसे हैदराबाद से गिरफ्तार कर अजमेर ला चुकी है। यहां उसे पूछताछ चल रही है। अजमेर पुलिस का कहना है कि गौहर के संपर्क, वित्तीय लेनदेन और अन्य घटनाओं में उसकी संलिप्तता का पता लगाया जा रहा है। क्या कन्हैयालाल की हत्या में भी गौहर का हाथ है? इस सवाल के जवाब में अजमेर पुलिस ने सिर्फ इतना कहा है कि जांच की जा रही है।

अजमेर के एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि गौहर चिश्ती को गिरफ्तार करने के लिए 5 पुलिसकर्मियों की टीम हैदराबाद पहुंची थी और वेश बदलकर उसे दबोचा गया। उन्होंने यह भी कहा कि गौहर ने भागने का प्रयास किया, लेकिन हैदराबाद पुलिस की सहयोग से उसे पकड़ लिया गया।

एसपी ने कहा कि 17 जून को मौन जुलूस का आयोजन किया गया था। लेकिन कुछ असामजिक तत्वों ने भड़काऊ बयानबाजी की और शर्तों का उल्लंघन किया। इसको लेकर केस दर्ज किया गया था। आरोपी गौहर चिश्ती फरार हो गया था। वह 1 जुलाई से हैदराबाद में था। विस्तृत जांच की जाएगी कि इसका किस-किस से संपर्क में था और यह किन-किन घटनाओं में लिप्त था।  

17 जून को दरगाह के बाहर लगाए थे नारे
अजमेर में ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के बाहर भड़काऊ नारे लगाने वाले आरोपी गौहर चिश्ती को पुलिस हैदराबाद से गिरफ्तार करने के बाद गुरुवार देर रात अजमेर लेकर आई। पुलिस उसे देर रात करीब 2 बजे क्रश्चियिनगंज थाने लेकर पहुंची। पुलिस गौहर के साथ उसे हैदराबाद में शरण देने वाले व्यक्ति को भी साथ लाई है। गौहर के खिलाफ दरगाह थाने में मुकदमा दर्ज है लेकिन उसे क्रश्चियिनगंज थाने में रखा गया है, जहां सशस्त्र पुलिस जवान पहरा दे रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, गौहर कन्हैया लाल की हत्या में शामिल रियाज और गौस मोहम्मद से भी संपर्क में था।

गौहर चिश्ती  ने बनाया था CRPF कैंप का वीडियो 
गौहर चिश्ती को लेकर खुलासा हुआ था कि साल 2020 में उसे सीआरपीएफ कैंप का वीडियो बनाने और जासूसी के शक में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि पुलिस ने उस वक्त उसे चेतावनी देते हुए छोड़ दिया था। उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड की जांच में जुटी एनआईए ने अजमेर दरगाह के खादिम गौहर चिश्ती को रडार पर लिया है। माना जाता है कि गौहर देश विरोधी गतिविधियों में पहले भी शामिल रहा है। वह पीएफआई से भी जुड़ा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें