Hindi Newsराजस्थान न्यूज़55-year-old woman along with lover killed old husband in Dungarpur Rajasthan police disclosed the case by call details

डूंगरपुप: 55 साल की महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की बूढ़े पति की हत्या, पुलिस ने कॉल डिटेल से किया खुलासा

55 साल की एक महिला ने अपने 40 साल के प्रेमी से मिलकर 60 वर्षीय पति को मौत के घाट उतार दिया। घटना को इस तरह से अंजााम दिया गया कि किसी को पता ही नहीं चल सके। जिसमें कमरे में हुआ मर्डर उसी में थी पत्नी

Mohammad Azam लाइव हिंदुस्तान, उदयपुरFri, 14 Oct 2022 11:43 AM
share Share

55 साल की एक महिला ने अपने 40 साल के प्रेमी से मिलकर 60 वर्षीय पति को मौत के घाट उतार दिया। घटना को इस तरह से अंजााम दिया गया कि किसी को पता ही नहीं चल सके। जिस कमरे में मर्डर हुआ, उसी कमरे में पत्नी भी सोई हुई थी। सुबह उसने अपनी बेटी को जाकर बताया कि रात के समय उसके पिता को किसी ने मार दिया है। इस घटना का उसे पता भी नहीं चला। इसी बात पर पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया। यह घटना डूंगरपुर जिले में चितरी थाना क्षेत्र की है।

चितरी थानाधिकारी गोविंद सिंह ने बताया कि 11 अक्टूबर को खबर आई कि गड़ाजसराजपुर गांव में एक वृद्ध की हत्या हुई है। मौके पर पहुंचे तो कमरे में खून से लथपथ लाश पड़ी थी। इस पर मृतक तुलसीराम सुथार की बेटी योषिता सुथार ने रिपोर्ट दी कि 10 अक्टूबर की रात को मैं, मेरे पिता तुलसीराम और माता चमेली ने खाना खाया। इसके बाद पिता रूम में खाट पर और मां फर्श पर सो गई। मैं किचन में जाकर सो गई। सुबह करीब सवा पांच बजे मेरी मां चमेली ने आकर बताया कि पिता तुलसीराम को रात के समय किसी ने मार डाला। मैंने देखा तो पिता की लाश खून से लथपथ पड़ी थी। बिस्तर तकिये पर भी खून लगा था। मैं चिल्लाई तो आसपास पड़ोसी भी आए। ढांढस बंधाया और पुलिस को सूचना दी।

पत्नी के बयान पर हुआ था शक

इस पर डूंगरपुर एसपी राशि डोगरा समेत पुलिस के अन्य आला अफसर भी आए। पहली बार में तुलसीराम की पत्नी चमेली जिसकी उम्र 55 साल है ने बताया कि रात को किस ने मारा उसे पता नहीं है। यहीं से पुलिस को चमेली पर शक हो गया। उसे डिटेन कर पूछताछ की गई। चमेली के मोबाइल से कॉल डिटेल निकाली गई तो पता चला कि उसका प्रेमी दिनेश से उसकी लगातार बातचीत हुई थी।

ऐसे दिया घटना को अंजाम 
चमेली ने रात को कमरे का दरवाजा खुला ही रखा ताकि प्रेमी दिनेश रात के समय आसानी से अंदर आ जाए। 10 अक्टूबर की रात को दिनेश आया और उसने तुलसीराम के सिर व मुंह पर खंडी दस्ते से वार किया। इससे तुलसीराम की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी सीसीटीवी से बचने के लिए गलियों से होकर भागा। पुलिस ने चमेली को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी दिनेश की तलाश जारी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें