योग दिवस पर चित्तौड़गढ़ किले पर जौहर स्थली पर 5000 लोग करेंगे योग, घर-घर बांटे जा रहे पीले चावल
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए घर-घर जाकर पीले चावल देकर आमंत्रित किया जा रहा है। 21 जून को सुबह 5:30 बजे से 7 बजे तक चित्तौड़गढ़ किले में जौहर स्थली पर योग किया जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इस बार चित्तौड़गढ़ किले में जौहरी स्थली पर 5000 लोग योग करेंगे। इसके लिए घर-घर जाकर लोगों पीले चावल दिए जा रहे हैं। आजादी अमृत महोत्सव के तहत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पतंजलि योगपीठ द्वारा धार्मिक, पौराणिक और ऐतिहासिक जगहों पर सामूहिक योग करने का फैसला किया गया है।
भारत स्वाभिमान न्यास राजस्थान पश्चिम राज्य प्रभारी विनोद पारीक के मुताबिक केंद्र के आयुष मंत्रालय ने पूरे देश में 75 ऐतिहासिक जगहों पर योग महोत्सव करवाने के लिए पतंजलि योग पीठ, हरिद्वार को अधिकृत किया है। उन 75 जगहों में से चित्तौड़गढ़ किले का चयन किया गया है। यहां योग करवाने के लिए पुरातत्व विभाग से इजाजत ली गई है।
घर-घर पहुंचाएं जा रहे पीले चावल
महिला पतंजलि योग समिति राज्य प्रभारी विजयालक्ष्मी ने बताया कि योग दिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए घर-घर जाकर पीले चावल देकर आमंत्रित किया जा रहा है। 21 जून को सुबह 5:30 बजे से 7 बजे तक जौहर स्थली पर योग किया जाएगा। इस कार्यक्रम में 14 से 15 योग प्रशिक्षक शिरकत करेंगे। राजस्थान में चित्तौड़ के अलावा पुष्कर और मेड़ता सिटी में योग दिवस पर विशेष आयोजन किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।