Hindi Newsराजस्थान न्यूज़43 Municipality and 7 Municipal Council election results today BJP upbeat Congress also hopeful

राजस्थान: 43 नगर पालिका और 7 नगर परिषद चुनाव के नतीजे आज, BJP उत्साहित, कांग्रेस को भी उम्मीद

राजस्थान में 11 दिसंबर को हुए 12 जिलों की 50 नगर निकायों में मतगणना जारी है। 43 नगर पालिका और 7 नगर परिषदों के 1775 वार्डों के लिए वोट डाले गए थे। इन चुनावों में 7249 उम्मीदवारों ने अपनी उपस्थिति...

Himanshu Jha The Pebble, जयपुर।Sun, 13 Dec 2020 01:02 PM
share Share

राजस्थान में 11 दिसंबर को हुए 12 जिलों की 50 नगर निकायों में मतगणना जारी है। 43 नगर पालिका और 7 नगर परिषदों के 1775 वार्डों के लिए वोट डाले गए थे। इन चुनावों में 7249 उम्मीदवारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। मतगणना आज सुबह नौ बजे शुरू हो गई और दोपहर तक अधिकांश परिणामों के आने की संभावना है। 

अलवर, बारां, करौली, दौसा, भरतपुर, जयपुर, धौलपुर, श्रीगंगानगर, जोधपुर, कोटा, सवाईमाधोपुर, सिरोही जिलों ये चुनाव संपन्न हुए थे। यहां कुल 79.90% मतदान हुआ था। कोरोना से पहले नवंबर-2019 में हुए निकाय चुनाव में 71.57% वोटिंग हुई थी।

अभी तक ये रहे नतीजे

प्रदेश के 21 जिलों में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए चार चरणों में हो चुके जिला परिषद चुनाव में 636 सदस्यों में से बीजेपी को 353, कांग्रेस को 252, आरएलपी को 10, सीपीआईएम को 2 और 18 निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की।झालावाड़ के जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र के क्षेत्र संख्या 2 के बूथ संख्या 62 (पंचायत समिति डग की ग्राम पंचायत कुमठिया में स्थित) का परिणाम जारी नहीं हो सका था। इस निर्वाचन क्षेत्र के एक बूथ पर 10 दिसंबर को दोबारा मतदान हुआ था। 

इसी तरह 4371 पंचायत समिति सदस्यों में से बीजेपी 1989, कांग्रेस को 1852, बसपा को 5, आरएलपी को 60, सीपीआईएम को 26 और 439 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की। पहले हुए पंचायत चुनाव के नतीजों में कांग्रेस से अच्छा प्रदर्शन करने के कारण भाजपा उत्साहित है। भाजपा को बढ़त का यह सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है। 

भाजपा का कहना है कि 21 जिलों में हुए जिला परिषदों और पंचायत समितियों के चुनाव के नतीजों से स्पष्ट है कि सरकार के झूठे वादों और कामकाज जनता दुखी है।

अध्यक्ष पद के लिए मतदान 20 को
अध्यक्ष के लिए 14 दिसंबर को लोक सूचना जारी होगी। नामांकन पत्र 15 दिसंबर अपराह्न 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा की तिथि 16 दिसंबर को होगी, जबकि 17 दिसंबर को अपराह्न 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापिस ली जा सकेगी। चुनाव चिन्हों का आवंटन 17 दिसंबर को किया जाएगा। अध्यक्ष के लिए मतदान 20 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा,  जबकि मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद होगी। इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन 21 दिसंबर को होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें