Hindi Newsराजस्थान न्यूज़son attack father with axe after he used his phone to listen music in kota

गाने सुनने के लिए पिता ने ले लिया फोन तो बौखला गया बेटा, कुल्हाड़ी से काट डाला

हैरानी की बात यह है कि जिस फोन के लिए बेटे ने अपने पिता पर हमला किया वह फोन उसके पिता ने ही उसे गिफ्ट किया था। घटना के बाद बेटा फरार है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, कोटाSat, 19 Oct 2024 06:09 PM
share Share

राजस्थान के कोटा में एक पिता ने अपने 21 साल के बेटे को एक मोबाइल फोन गिफ्ट किया लेकिन उन्होंने यह कभी नहीं सोचा होगा कि यही मोबाइल फोन एक दिन उनकी जान के लिए खतरा पैदा कर देगा। पिता का नाम मांगीलाल है जिन्होंने अपने 21 साल के बेटे राकेश को एक मोबाइल फोन गिफ्ट किया। लेकिन जब उन्होंने कुछ देर के लिए इस मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर लिया तो उनके बेटे को बर्दाश्त नहीं हुआ और गुस्से में आकर उसने पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर राकेश घटना के बाद से फरार है और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक मांगीलाल ने अपने बेटे का फोन गाने सुनने के लिए इस्तेमाल किया था। जब वह खेत में काम कर मे के लिए गए तो उसका फोन भी ले गए ताकी गाने सुन सकें। लेकिन गलती से फोन खेत में ही छोड़ आए। बाद में जब राकेश ने उनसे फोन के बारे में पूछा तो मांगीलाल ने बताया कि वह फोन खेत में ही भूल आए हैं। यह सुनकर राकेश गुस्से से बौखला गया। उसे लगा कि उसके पिता ने फोन बेच दिया है और इसी बौखलाहट में उसने कुल्हाड़ी से पिता पर हमला कर दिया।

बताया जा रहा है कि घटना के तुरंत बाद राकेश मौके से फरार हो गया। उधर मांगीलाल के दामाद उन्हें अस्पताल ले गए जहां उनका इलाज तल रहा है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और राकेश की तलाश में जुटे हैं

अगला लेखऐप पर पढ़ें