Hindi Newsराजस्थान न्यूज़sleeper bus overturned on NH-27 in Kota more than half dozen people injured; Second road accident in 24 hours

कोटा में NH-27 पर एक और बस पलटी; आधा दर्जन से अधिक लोग घायल; 24 घंटे में दूसरा बड़ा सड़क हादसा

राजस्थान के कोटा जिले में 24 घंटे के अंदर दूसरा बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां नेशनल हाईवे 27 पर तेज रफ्तार से दौड़ रही स्लीपर बस असंतुलित होकर पलट गई। इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए कोटा एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, कोटाFri, 14 Feb 2025 10:07 AM
share Share
Follow Us on
कोटा में NH-27 पर एक और बस पलटी; आधा दर्जन से अधिक लोग घायल; 24 घंटे में दूसरा बड़ा सड़क हादसा

राजस्थान के कोटा जिले में 24 घंटे के अंदर दूसरा बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां नेशनल हाईवे 27 पर तेज रफ्तार से दौड़ रही स्लीपर बस असंतुलित होकर पलट गई। इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए कोटा एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे की शिकार हुई स्लीपर बस गुजरात के अहमदाबाद से मध्य प्रदेश के भिंड जा रही थी।

सिमलिया थाने के एएसआई हरीराज सिंह ने बताया कि यह हादसा नेशनल हाईवे 27 पर पाईकला में गत्ता फैक्ट्री के पास हुआ। अहमदाबाद से भिंड जा रही। बस डिवाइडर के पास असंतुलित होकर पलट गई। बस में 60 से अधिक यात्री सवार थे। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा क्रेन की मदद से बस को सीधा किया गया। इस बीच अन्य यात्रियों को दूसरी बस से आगे के लिए रवाना किया गया है। पूरे घटनाक्रम के पीछे बस चालक द्वारा नींद की झपकी लगने की बात सामने आई है।

बस में सवार दीपक ने बताया कि बस में अधिकतर लोग मजदूर थे, जोकि अहमदाबाद में मजदूरी कर वापस अपने गांव की तरफ जा रहे थे। बताया जा रहा है कि बस की स्पीड भी काफी तेज थी। कोटा बाईपास से निकलने के कुछ समय बाद ही अचानक से बस पलट गई। बस में महिला और बच्चे भी बैठे हुए थे, जिनको चोटे आई हैं। वहीं बस हादसे की सूचना कोटा एमबीएस अस्पताल तक पहुंचने के बाद अस्पताल प्रशासन भी अलर्ट हो गया और तत्काल ही नर्सिंग स्टाफ की तैनाती कर दी गई। वहीं जिन यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं उनको प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

एक दिन पहले ही पलटी थी बस

आपको बता दें कि सिमलिया थाना क्षेत्र में यह लगातार दूसरा बड़ा हादसा है। गुरुवार को भी दिल्ली-मुंबई 8 लाइन पर प्रयागराज कुंभ से मंदसौर जा रही यात्रियों से भरी स्लीपर बस हाईवे के किनारे खड़े ट्रेलर से टकराई थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 50 से अधिक लोग घायल भी हो गए थे।

कोटा : योगेंद्र महावर

अगला लेखऐप पर पढ़ें