Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Situation worsened due to rain in Jodhpur, Udaipur of Rajasthan, trains canceled

राजस्थान में भारी बारिश, ट्रेनें कैंसिल, जोधपुर, उदयपुर में बिगड़े हालात

  • राजस्थान के जोधपुर, उदयपुर में बीते दो दिन से हो रही भारी बारिश से हालात बिगड़ने लगे हैं। जोधपुर-जैसलमेर रेलवे ट्रैक को भी तेज बरसात से नुकसान हुआ है। आज सुबह से यहां दो ट्रेनें कैंसिल हुई हैं और एक ट्रेन को रास्ते में रोक दिया गया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Sep 2024 12:13 PM
share Share

राजस्थान के जोधपुर, उदयपुर में बीते दो दिन से हो रही भारी बारिश से हालात बिगड़ने लगे हैं। जोधपुर-जैसलमेर रेलवे ट्रैक को भी तेज बरसात से नुकसान हुआ है। आज सुबह से यहां दो ट्रेनें कैंसिल हुई हैं और एक ट्रेन को रास्ते में रोक दिया गया है। प्रदेश में मानसून की सक्रियता के चलते कई जिलों में बुधवार सुबह से ही मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। जोधपुर शहर और ग्रामीण इलाकों में भी मूसलाधार बारिश हो रही है। इस बीच तिंवरी से बड़ी खबर आ रही है। यहां रेलवे ट्रेक के नीचे से मिट्टी और गिट्टी बह जाने के चलते 4 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं 2 ट्रेनों को आंशिक रद्द कर दिया गया है। वहीं एक ट्रेन का मार्ग परिवर्तित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि तिंवरी में अल सुबह से ही मूसलाधार बारिश का दौर जारी है, ऐसे में तिंवरी से ओसियां की तरफ करीब पांच किलोमीटर दूर मांडियाई गांव के पास फाटक संख्या सी-31 के पास बने रेलवे ट्रेक के नीचे से मिट्टी और गिट्टी बह गई। पानी का बहाव काफी तेज होने के चलते रेलवे ट्रेक के नीचे कई जगह ऐसी स्थिति बन गई।

क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के चलते रेलवे ट्रेक नीचे पानी भरा हुआ है। रेलवे अधिकारियों को जब इस संबंध में सूचना मिली तो उन्होंने ओसियां रेलवे स्टेशन से रवाना होने वाली जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस को रोक दिया। इसके बाद रेलवे अधिकारियों ने करीब डेढ़ घंटे के बाद ट्रेन को ड्राइवर्ट करने का फैसला किया। इस ट्रेन को अब फलोदी, बीकानेर, रतनगढ़, चूरू और जयपुर के रास्ते रवाना किया गया है। वहीं रेलवे स्टेशन पर यात्री डेढ़ घंटे तक परेशान होते नजर आए।

प्रारंभिक स्टेशन से ये ट्रेनें रद्द

गाड़ी संख्या 04865- भगत की कोठी-रामदेवरा स्पेशल ट्रेन।गाड़ी संख्या 04826- जोधपुर-जैसलमेर स्पेशल ट्रेन। गाड़ी संख्या 04873- जोधपुर-आशापुरा गोमट स्पेशल ट्रेन। गाड़ी संख्या 04874- आशापुरा गोमट-जोधपुर स्पेशल ट्रेन। इन ट्रेनों को आंशिक रद्द किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें