Hindi Newsराजस्थान न्यूज़SDM Assault Case Kirori Lal Meena targeted Naresh Meena

नरेश मीणा ने मरवा दिया…किरोड़ी लाल मीणा ये क्या बोल गए, वीडियो वायरल

  • वायरल वीडियो में किरोड़ी लाल मीणा कहते हुए सुनाई दे रहे है कि नरेश मीणा ने मरवा दिया... इसके बाद एक गाली निकालते है। यह वीडियो टोंक जिले की देवली-उनियारा के समरावता गांव का बताया जा रहा है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 Nov 2024 01:03 PM
share Share

राजस्थान में भजनलाल के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का एक अभद्र भाषा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में किरोड़ी लाल मीणा कहते हुए सुनाई दे रहे है कि नरेश मीणा ने मरवा दिया... इसके बाद एक गाली निकालते है। यह वीडियो टोंक जिले की देवली-उनियारा के समरावता गांव का बताया जा रहा है, जहां किरोड़ी लाल ने हाल ही में दौरा किया था। वायरल वीडियो में किरोड़ी लाल ग्रामीणों के बीच घिरे हुए दिखाई दे रहे है। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

उल्लेखनीय है कि हाल है कि कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा बुधवार को अपने प्रोटोकॉल के तहत टोंक कारागार पहुंचे। यहां उन्होंने जेल में बंद लोगों के परिजनों से भी मुलाकात की। इस दौरान नरेश मीणा और किरोड़ी की मुलाकात को लेकर सियासी पारे में जमकर हलचल मची हुई है। किरोड़ी ने जेल के बाहर परिजनों से मुलाकात कर उनसे पूछा कि आपकी मुलाकात हुई या नहीं? इस पर परिजनों ने बताया कि उनके आधार कार्ड की फोटो कॉपी ले ली गई है, लेकिन दो-तीन दिन हो गए, अभी तक मुलाकात नहीं हो पाई है। इसके बाद खुद किरोड़ी इन परिजनों को साथ में लेकर जेल के भीतर ले गए।

इस बीच, किरोड़ी लाल ने कहा कि समरावता गांव में हुए नुकसान की भरपाई के लिए हम गंभीर है। साथ ही किसी भी निर्दोष पर कार्यवाही नहीं होने दी जाएगी। वहीं सचिन पायलट द्वारा समरावता कांड की न्यायिक जांच की मांग पर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि उनकी सरकार ने कौन सी न्यायिक जांच करवाई थी और उनकी जांचों का क्या हुआ सबको पता है। बता दें इस मामले की जांच संभागीय आयुक्त को सौंपी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें