स्कूल प्रिंसिपल ने व्हाट्सएप से डिलीट किए गणेश चतुर्थी के बधाई संदेश, गिरफ्तार
- राजस्थान के कोटा जिले में स्कूल प्रिंसिपल द्वारा व्हाट्सएप से गणेश चतुर्थी के बधाई संदेश डिलीट करने पर हंगामा खड़ा हो गया। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पुलिस को की। इसके बाद आरोपी स्कूल प्रिंसिपल शफी मोहम्मद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया।
राजस्थान के कोटा जिले में स्कूल प्रिंसिपल द्वारा व्हाट्सएप से गणेश चतुर्थी के बधाई संदेश डिलीट करने पर हंगामा खड़ा हो गया। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पुलिस को की। इसके बाद आरोपी स्कूल प्रिंसिपल शफी मोहम्मद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया। मामला जिले के बपावर थाने के लटूरी गांव का है।
मामला गणेश चतुर्थी पर भगवान गणपति के बधाई संदेश देने को लेकर था। इस मामले में ग्रामीणों ने स्कूल के प्राचार्य पर बधाई संदेश डिलीट करने के आरोप लगाए। इसके बाद स्कूल के बाहर भी हंगामा हुआ। स्कूल प्राचार्य को हटाने की मांग उठी। इस मामले में ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची। बपावर थानाधिकारी उत्तम सिंह ने बताया कि स्कूल प्रिंसिपल को शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया गया है।
लटूरी गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का एक सोशल मीडिया ग्रुप बना हुआ है। इसमें लटूरी गांव के लोग भी जुड़े हुए है। इस व्हाट्सएप ग्रुप पर शनिवार को गांव के ही भरत नागर ने गणेश चतुर्थी की शुभकामनाओं की पोस्ट डाली। इसे स्कूल के कार्यवाहक प्राचार्य शफी मोहम्मद अंसारी ने डिलीट कर दी। इसके करीब 2 घंटे बाद एक अन्य टीचर में पोस्ट डाली। उसे भी शफी मोहम्मद ने डिलीट कर दी।
इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और स्कूल पहुंच गए। उन्होंने स्कूल के बाहर जमकर नारेबाजी की. लोगों ने मांग की कि शफी मोहम्मद अंसारी को स्कूल से हटाया जाए, अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जाएगा। बपावर थाना अधिकारी उत्तम सिंह ने बताया लोगों से समझाइश की गई है। सांगोद निवासी शफी मोहम्मद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें शांति भंग में पाबंद करवाया जा रहा है। सांगोद के पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र नागर सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता भी पहुंचा था।