Hindi Newsराजस्थान न्यूज़School principal in Kota deleted Ganesh Chaturthi congratulatory messages from WhatsApp

स्कूल प्रिंसिपल ने व्हाट्सएप से डिलीट किए गणेश चतुर्थी के बधाई संदेश, गिरफ्तार

  • राजस्थान के कोटा जिले में स्कूल प्रिंसिपल द्वारा व्हाट्सएप से गणेश चतुर्थी के बधाई संदेश डिलीट करने पर हंगामा खड़ा हो गया। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पुलिस को की। इसके बाद आरोपी स्कूल प्रिंसिपल शफी मोहम्मद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Sep 2024 04:44 AM
share Share

राजस्थान के कोटा जिले में स्कूल प्रिंसिपल द्वारा व्हाट्सएप से गणेश चतुर्थी के बधाई संदेश डिलीट करने पर हंगामा खड़ा हो गया। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पुलिस को की। इसके बाद आरोपी स्कूल प्रिंसिपल शफी मोहम्मद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया। मामला जिले के बपावर थाने के लटूरी गांव का है।

 मामला गणेश चतुर्थी पर भगवान गणपति के बधाई संदेश देने को लेकर था। इस मामले में ग्रामीणों ने स्कूल के प्राचार्य पर बधाई संदेश डिलीट करने के आरोप लगाए। इसके बाद स्कूल के बाहर भी हंगामा हुआ। स्कूल प्राचार्य को हटाने की मांग उठी। इस मामले में ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची। बपावर थानाधिकारी उत्तम सिंह ने बताया कि स्कूल प्रिंसिपल को शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया गया है।

लटूरी गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का एक सोशल मीडिया ग्रुप बना हुआ है। इसमें लटूरी गांव के लोग भी जुड़े हुए है। इस व्हाट्सएप ग्रुप पर शनिवार को गांव के ही भरत नागर ने गणेश चतुर्थी की शुभकामनाओं की पोस्ट डाली। इसे स्कूल के कार्यवाहक प्राचार्य शफी मोहम्मद अंसारी ने डिलीट कर दी। इसके करीब 2 घंटे बाद एक अन्य टीचर में पोस्ट डाली। उसे भी शफी मोहम्मद ने डिलीट कर दी।

इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और स्कूल पहुंच गए। उन्होंने स्कूल के बाहर जमकर नारेबाजी की. लोगों ने मांग की कि शफी मोहम्मद अंसारी को स्कूल से हटाया जाए, अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जाएगा। बपावर थाना अधिकारी उत्तम सिंह ने बताया लोगों से समझाइश की गई है। सांगोद निवासी शफी मोहम्मद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें शांति भंग में पाबंद करवाया जा रहा है। सांगोद के पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र नागर सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता भी पहुंचा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख