श्री सांवलिया सेठ मंदिर: भंडार से 19 करोड़ 45 लाख का चढ़ावा निकला
- राजस्थान के चित्तौड़गढ़ स्थित मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार की गिनती पांच चरणों में संपन्न हो गई। इस महीने रिकॉर्ड चढ़ावा राशि निकाली, जो कि 19 करोड़ 45 लाख तक पहुंच गई।
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ स्थित मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार की गिनती पांच चरणों में संपन्न हो गई। इस महीने रिकॉर्ड चढ़ावा राशि निकाली, जो कि 19 करोड़ 45 लाख तक पहुंच गई। इसके साथ ही सोने के 95 किलो से अधिक चांदी निकली। भंडार और भेंट कक्ष से 19 करोड़ 45 लाख 43 हजार 400 रुपए की आय हुई है।
गत कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को भगवान श्री सांवलिया सेठ का भंडार खोला गया था। चतुर्दशी से लेकर शनिवार तक भंडार से प्राप्त राशि की गणना शनिवार को पांच चरणों में संपन्न हो गई। पांचों चरणों की गणना करने के बाद भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से 15 करोड़ 92 लाख 88400 रुपए के साथ ठाकुरजी के भंडार से 197 ग्राम सोना और 28 किलो 180 ग्राम चांदी भी प्राप्त हुई।
मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय नंदकिशोर टेलर के अनुसार श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल भेंट कक्ष कार्यालय में नकद और मनीआर्डर के रूप में 3 करोड़ 52 लाख 55 हजार रुपए का चढ़ावा आया। भेंट कक्ष में 123 ग्राम 240 मिलीग्राम सोना और 67 किलो 509 ग्राम 500 मिलीग्राम चांदी भी भेंट स्वरूप प्राप्त हुई। इस माह ठाकुरजी के भंडार और भेंट कक्ष कार्यालय दोनों को मिलाकर 19 करोड़ 45 लाख 43 हजार 400 रुपए प्राप्त हुए। मंदिर मंडल के सदस्य भाद्सोडा ग्राम पंचायत के सरपंच शंभू लाल सुथार के अनुसार भंडार से प्राप्त दान राशि अब तक का रिकॉर्ड है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।