Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Samvida Shikshak News Increase in salary of contract teachers, Bhajanlal government issued orders

संविदा शिक्षकों के वेतन में वृद्धि, भजनलाल सरकार ने जारी किए ये आदेश

आदेश के तहत, राजस्थान संविदा सेवा नियम 2022 के अन्तर्गत नियुक्त सहायक अध्यापक लेवल-प्रथम तथा सहायक अध्यापक लेवल-द्वितीय (अंग्रेजी/विज्ञान-गणित) के मानदेय में 5 प्रतिशत की वृद्धि किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 6 Nov 2024 07:30 PM
share Share

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने संविदा शिक्षकों के वेतन में बढ़ोतरी के लिए आदेश जारी किए हैं। आदेश के तहत, राजस्थान संविदा सेवा नियम 2022 के अन्तर्गत नियुक्त सहायक अध्यापक लेवल-प्रथम तथा सहायक अध्यापक लेवल-द्वितीय (अंग्रेजी/विज्ञान-गणित) के मानदेय में 5 प्रतिशत की वृद्धि किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। आदेश में कहा गया है कि महात्मा गांधी विद्यालयों में कार्यरत संविदा शिक्षकों की 1 वर्ष की संतोषप्रद सेवा पूर्ण करने पर यह कदम उठाया गया।

इससे पहले पिछले साल संविदा पर भर्ती किए गए अध्यापकों की कार्यअवधि को बढ़ाने के आदेश जारी किए गए थे। शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर कहा था कि प्रदेश के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में पिछले साल संविदा पर भर्ती किए गए अध्यापक लेवल प्रथम व द्वितीय के विभिन्न विषयों के सहायक अध्यापकों को फिलहाल नहीं हटाया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों व राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में अध्यापक लेवल-प्रथम व अध्यापक लेवल-द्वितीय (अंग्रेजी, विज्ञान-गणित) के पदों पर एक साल के लिए संविदा आधार पर भर्ती की गई है। इन संविदा अध्यापकों की भर्ती खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में अंग्रेजी गणित व विज्ञान अध्यापकों के रिक्त पदों पर की गई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें