SDM थप्पड़ कांड पर भड़के सचिन पायलट, निशाने पर भजनलाल सरकार; VIDEO
- राजस्थान में उपचुनाव के दौरान एसडीएम को थप्पड़ मारने के मामले पर सचिन पायलट का रिएक्सन सामने आया है। सचिन पायलट ने भजनलाल सरकार को निशाने पर लिया है।
बीते दिनों राजस्थान उपचुनाव के दौरान देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र में हिंसा देखने को मिली। ये हिंसा उस वक्त तेज हो गई जब क्षेत्र के समरावता गांव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ दिया। एसडीएम को थप्पड़ मारने के बाद सरकारी अधिकारियों पर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए नरेश मीणा और उनके समर्थकों ने बूथ पर हिंसा की। देखते ही देखते यह हिंसा पूरे गांव में फैल गई। रात होने तक कई जगहों पर गाड़ियों और बाहर रखे सामानों को आग के हवाले कर दिया गया। इस मामले पर अब राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट का रिएक्शन सामने आया है। सचिन पायलट ने इस घटना के लिए भजनलाल सरकार को आड़े हाथो लिया। और गांव के लोगों को मुआवजा देने की मांग की है।
क्या बोले सचिन पायलट
समरावता गांव में हुई हिंसा पर बात करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि जिस तरह से चुनाव के दौरान एक बूथ पर हिंसा हुई। एक ऑन ड्यूटी अधिकारी को थप्पड़ मारा गया। इस मामले पर सचिन पायलट ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मतदान के दौरान जिस तरह की घटना हुई और उसके बाद हुई हिंसा पर सरकार का जो रवैय्या रहा वो ठीक नहीं था। सचिन पायलट ने आरोप लगाया कि इस घटना के बाद कहा जा सकता है कि प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर पर सरकार का नियंत्रण नहीं रह गया है। सचिन पायलट ने हिंसा के बाद गांव के लोगों के हुए नुकसान की भरपाई की भी मांग की है। सचिन पायलट ने भजनलाल सरकार पर हमलावर लहजे में कहा," देवली के समरावता गांव में जो हुआ वो दिखाता है कि सरकार का कहीं कंट्रोल नहीं है....सरकार ने नागरिकों पर एक तरह से हमला बोला है, महिलाओं-बच्चियों को बेहद बर्बरता से मारा गया है, सरकार को इस घटना की जांच कर गांव के लोगों को मुआवजा देना चाहिए"