राहुल गांधी को टारगेट क्यों करती है बीजेपी? सचिन पायलट ने ये वजह बताई
- राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा जब बैकफुट पर आती है तो राहुल गांधी को टारगेट करती है। पायलट ने कहा कि हरियाणा में और जम्मू कश्मीर में कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा जब बैकफुट पर आती है तो राहुल गांधी को टारगेट करती है। जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि हरियाणा में और जम्मू कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। हरियाणा में 10 साल से भाजपा की सरकार है। ऐन मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री को बदला हार स्वीकार कि है और जो माहौल पूरे हरियाणा में बने हैं उसको देखकर मैं कह सकता हूं कि हम प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएंगे। मैंने देखा है जब भी भाजपा बैकफुट पर आती है वह सीधा-सीधा राहुल गांधी को टारगेट करते हैं। वह कुछ स्टेटमेंट देते हैं। सरकार को कटघरे में खड़ा करते हैं तो केंद्र सरकार उनके ऊपर लांछन लगाना विरोध करना इनकी आदत बन चुकी है।
राहुल गांधी के नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद जिस तरह का सरकार का रवैया रहा हैं। एजेंडा विपक्ष तय कर रहा है। हम तय कर रहे हैं सदन और सदन के बाहर तमाम मुद्दों पर सरकार को बैकफुट पर आना पड़ा है। जो बहुमत का घमंड अहंकार का 10 साल से था वह जनता ने 4 जून को उतार दिया है 4 जून के बाद एक नई सच्चाई नई असलियत देश के सामने आई है और मुझे खुशी है कि राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी के आग्रह को स्वीकार कर नेता प्रतिपक्ष बने हैं। जिस प्रकार वह सरकार के जवाबदेही तय कर रहे हैं। वह भी अपने आप में एक बदले हुए माहौल को दर्शाता है।
पायलट ने कहा कि 10 साल से लोग थक चुके हैं। पुराने वाले आश्वासन किसान नौजवान मध्यम वर्ग सब लोग दुखी परेशान है जो केंद्र सरकार का बजट भी आप लोगों ने देखा होगा वह भी अपनी सरकार की जो बैसाखियां है उन राज्यों के मुख्यमंत्री को झूठे आश्वासन देकर खुश करने का काम किया है ।मुझे कोई आपत्ति नहीं है बिहार के भाइयों से आंध्र प्रदेश के लोगों से लेकिन उन दोनों राज्यों को राजनीतिक मजबूरी के खातिर उनको आश्वासन दिया गया और बाकी तमाम देश के लोगों को कुछ नही दिया राजस्थान के लोगों ने क्या गलती की थी कि बजट में हमको कुछ नहीं मिला।सिर्फ गलती जनता ने की बीजेपी को 11 सीट हरा दी। संगठन लगातार काम कर रहा है और आने वाले उपचुनावों के अंदर सभी सीटों पर कांग्रेस पार्टी जीतेगी हैं ।
सचिन पायलट ने कहा कि जोधपुर के अंदर लगातार यहां पर जो दुष्कर्म हो रहे हैं। केंद्र सरकार तो मनमोहन सिंह को कोसती है कि 10 साल पहले upa सरकार ने यह किया वह किया लेकिन आपके हाथ में लोन ऑर्डर है और ऐसा कोई जिला नहीं है जहां पर डकैती बलात्कार दुष्कर्म तमाम तरह की एंटी सोशल एलिमेंट्स अपने पैर पसार रहे हैं। सरकार नाकाम है सरकार में मल्टीप्ल पावर केंद्र बन चुके हैं। संगठन कुछ बोलता है सरकार कुछ बोलती सरकार में तीन लोग अलग-अलग बातें बोलते हैं आमतौर पर तीन-चार साल के बाद खिंचाव होता है सरकारों के अंदर लेकिन यहां देख रहा हूं कि बहुत शुरुआत में अलग-अलग सत्ता के केंद्र बन गए हैं जनता को नुकसान भुगतना पड़ रहा है। मुझे लग रहा है कि भारतीय जनता पार्टी से लोगों का बहुत जल्द मन उठ चुका है।