Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Sachin Pilot got Kirori Lal support on the reorganization of RPSC, understand the meaning

RPSC के पुनर्गठन पर सचिन पायलट को मिला किरोड़ी लाल का साथ, मायने समझिए

  • राजस्थान में पेपर लीक के मुद्दे पर किरोड़ी लाल मीणा ने सचिन पायलट की सुर में सुर मिलाया है। पायलट ने आरपीएससी के पुनर्गठन की मांग की है। किरोड़ी ने इसका समर्थन किया है। सियासी जानकर इसके अलग-अलग मायने निकाल रहे है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Sep 2024 02:11 PM
share Share

राजस्थान में पेपर लीक के मुद्दे पर किरोड़ी लाल मीणा ने सचिन पायलट की सुर में सुर मिलाया है। पायलट ने राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी आरपीएससी के पुनर्गठन की मांग की है। किरोड़ी ने इसका समर्थन किया है। सियासी जानकर इसके अलग-अलग मायने निकाल रहे है। जानकारों का कहना है कि पेपर लीक के मुद्दे पर जिस तरह पायलट ने गहलोत सरकार को छकाया था, ऐसा ही किरोड़ी लाल करना चाहते है। आरपीएससी के पुनर्गठन की मांग कर किरोड़ी लाल ने अब गेंद भजनालाल सरकार के पाले में डाल दी है। हालांकि, भजनलाल सरकार ने आरपीएससी के पुनर्ठन की मांग को खारिज कर दिया है।

इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि आरपीएससी के पुनर्गठन को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सचिन पायलट के उस सवाल का भी जवाब दिया है, जिसमें सचिन पायलट ने कहा था कि, अब आरपीएससी का पुनर्गठन होना चाहिए। इस विषय पर बोलते हुए किरोड़ीलाल मीणा ने कहा- यह बात सही है कि आरपीएससी का पुनर्गठन होना चाहिए। यह प्रक्रिया टेढ़ी है। सचिन पायलट ने उनकी सरकार के समय क्यों नहीं करवाया। आरपीएससी का पुनर्गठन करना बड़ी टेढ़ी प्रक्रिया है। क्योंकि इसका मामला राष्ट्रपति तक जाता है और फिर भी सरकार इसको अपने स्तर पर एग्जामिनर करवा रही है। अगर वास्तव में कोई ज्यादा प्रॉब्लम नहीं हुई तो उसमें कोई दिक्कत नहीं है ।

किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस के सांसद हरीश मीणा के उस निमंत्रण का भी जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा को बीजेपी में उचित सम्मान नहीं मिल रहा है, हम पूरा सम्मान देंगे हमारे साथ आ जाओ। उन्होंने ने कहा कि हमने तो जब भाजपा से सांसद थे उस समय पूरा सम्मान दिया था, लेकिन फिर भी हरीश मीणा भाग गए। किरोड़ी लाल मीणा ने कहा- मैं उनमें से नहीं हूं, मेरा सब कुछ बर्बाद हो जाए, लेकिन मैं अपने विचारधारा नहीं बदल सकता।

अगला लेखऐप पर पढ़ें