Hindi Newsराजस्थान न्यूज़RSMSSB CET 2024 Candidate landing in Jaipur, Janeu Brahmin organizations opened front

RSMSSB CET 2024: परीक्षा में अभ्यर्थी की उतरवाई जनेऊ, ब्राह्मण संगठनों ने खोला मोर्चा

  • राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोज राज ने कहा- मुझे मीडिया से शाम को पता लगा की सीईटी के एग्जाम सेंटर पर कल किसी कैंडिडेट का परीक्षा में जनेऊ को उतारने का प्रकरण हुआ है। जनेऊ चेक करना सही था मगर उतरवाना अनुचित। उन अध्यापक जी ने किसी दुर्भावना से नहींं किया होगा।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Sep 2024 12:02 PM
share Share
Follow Us on

CET janeu Row : राजस्थान में समान पात्रता परीक्षा यानी CET के एक अभ्यर्थी की जनेऊ उतरवाने का मामला सामने आने पर ब्राह्मण संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। विप्र फाउंडेशन ने भी आपत्ति जताई है। जबकि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोज राज ने कहा- मुझे मीडिया से शाम को पता लगा की सीईटी के एग्जाम सेंटर पर कल किसी कैंडिडेट का परीक्षा में जनेऊ को उतारने का प्रकरण हुआ है। 

जनेऊ चेक करना सही था मगर उतरवाना अनुचित। लेकिन मुझे नहीं लगता की यह उन अध्यापक जी ने किसी दुर्भावना से किया होगा। शायद उन्होंने चेकिंग के नियमों को मिसिंटरप्रेट किया अपनी समझ से ड्यूटी की पालना की। उम्मीद है इस प्रकरण को अन्यथा नहीं लिया जाएगा। जय हिन्द।

कैंडिडेट के अनुसार जयपुर में पहले उनके हाथ में बंधा हुआ कलावा कटवाया गया और फिर पुलिस कांस्टेबल ने जनेऊ पर भी अपनी आपत्ति जताई। इसका विरोध करने पर उन्हें पहले केंद्र अधीक्षक के पास ले जाया गया। यहां उन्होंने अपनी बात भी रखी कि वो जनेऊ नहीं निकाल सकते। इससे पहले भी जो भर्ती परीक्षा में उन्होंने भाग लिया है वहां पर भी जनेऊ पर किसी तरह की आपत्ति नहीं जताई गई और न ही बोर्ड ने इस तरह के कोई निर्देश दिए थे। इस पर जब केंद्र अधीक्षक ने परीक्षा नहीं दे पाने की बात कही तब मजबूरन उन्हें जनेऊ निकालना पड़ा।

मामले को लेकर बांसवाड़ा निवासी कैंडिडेट हरेन दवे ने जिला कलेक्टर को शिकायत दी, जिसमें बताया कि 27 सितंबर को जयपुर की टोंक फाटक स्थित महात्मा गांधी स्कूल में समान पात्रता परीक्षा को लेकर उनका परीक्षा केंद्र आया था। वो इस परीक्षा में अपने निर्धारित यूनिफॉर्म कोड में ही पहुंचे थे।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के निर्देश पर कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 27 और 28 सितंबर को समान पात्रता परीक्षा ग्रेजुएशन लेवल का आयोजन कराया गया। बोर्ड ने एक प्रयोग करते हुए पहली बार परीक्षा से ठीक पहले लॉटरी के जरिए ये निर्धारित किया कि किस पारी में कौन सा पेपर आएगा। इसके चलते अब तक परीक्षा को लेकर किसी तरह की धांधली की शिकायत सामने नहीं आई।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित कराई गई समान पात्रता परीक्षा (ग्रेजुएशन लेवल) के दौरान कहीं अभ्यर्थियों के कपड़े उतरवाए गए, कहीं हाथ और गले में बांधे रहे मन्नत के डोरे और ताबीज उतरवाए गए। वहीं, जयपुर के एक केंद्र पर अभ्यर्थी का जनेऊ उतरवाने का मामला सामने आया है, जिस पर विप्र फाउंडेशन ने भी आपत्ति जताई है। 

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें