Hindi Newsराजस्थान न्यूज़RJS 2024 Result General category cut off was highest Radhika Bansal topped

RJS-2024 का रिजल्ट:टॉप-10 में 9 बेटियां, राधिका बनीं टॉपर; देखें फाइनल सिलेक्शन लिस्ट

  • राजस्थान हाईकोर्ट ने राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस (RJS) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें जनरल कैटेगरी की राधिका बंसल ने टॉप किया है। उनका रोल नंबर 53260 है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 Oct 2024 03:12 PM
share Share

राजस्थान हाईकोर्ट ने राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस (RJS) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें जनरल कैटेगरी की राधिका बंसल ने टॉप किया है। उनका रोल नंबर 53260 है। फाइनल 222 अभ्यर्थियों सलेक्ट किया गया है। हाईकोर्ट रजिस्ट्रार एग्जामिनेशन ने परिणाम जारी कर दिया है।बता दें 23 जून को प्रारंभिक परीक्षा, 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुख्य परीक्षा और 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले साक्षात्कार चरण के बाद, राजस्थान न्यायपालिका परिणाम 2024 आधिकारिक तौर पर 27 अक्टूबर को जारी किया गया है।

16 अक्टूबर से शुरू होने वाले साक्षात्कार चरण को उम्मीदवारों के कानूनी ज्ञान, संचार कौशल और न्यायिक स्वभाव का आकलन करने के लिए डिज़ाइन किया गया था। इस महत्वपूर्ण चरण के लिए मुख्य परीक्षा से कुल 638 उम्मीदवारों को चुना गया, जहां प्रत्येक का न्यायपालिका में सेवा करने के लिए उनकी तत्परता के आधार पर मूल्यांकन किया गया।

आरजेएस की 2024 की अंतिम मेरिट सूची में मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार दोनों के अंकों को शामिल किया गया है, जिसके आधार पर 222 उपलब्ध पदों के लिए सफल उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इस वर्ष के साक्षात्कार के परिणामों ने न केवल शीर्ष प्रदर्शन करने वालों को प्रदर्शित किया है, बल्कि भविष्य के उम्मीदवारों के लिए एक बेंचमार्क भी स्थापित किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें