Hindi Newsराजस्थान न्यूज़REET Paper Leak Kiran who was involved in the paper leak gang was caught by the police

इनामी वांटेड को जोधपुर से पकड़ा, रीट पेपर लीक में आया ये बड़ा अपडेट

  • रीट में डमी अभ्यर्थी बैठाकर नौकरी पाने की चाह में पेपर लीक गैंग गिरोह में शामिल हुई किरण जाट तीन साल बाद पुलिस की गिरफ्त में आ गई है। 55 हजार की इनामी वांटेड को जोधपुर के खेड़ापा क्षेत्र से पकड़ा है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 Oct 2024 07:19 PM
share Share

राजस्थान में बालोतरा में 2021 में शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा रीट में डमी अभ्यर्थी बैठाकर नौकरी पाने की चाह में पेपर लीक गैंग गिरोह में शामिल हुई किरण जाट तीन साल बाद पुलिस की गिरफ्त में आ गई है। जोधपुर रेंज आईजी कार्यालय की साइक्लोनर टीम ने 25 हजार की इनामी वांटेड को जोधपुर के खेड़ापा क्षेत्र से पकड़ा है।

पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि 25 वर्षीय किरण जाट बाड़मेर जिले की रहने वाली है। उसको लेकर लगातार हमारी टीम सूचना एकत्र कर रही थी। इसके चलते पिछले दो महीनों से राजस्थान के विभिन्न जिलों बालोतरा, बाड़मेर, सांचौर, जोधपुर, फतेहपुर में लुकाछिपी खेल रही थी। साईक्लोनर टीम के डर से दर-दर भटक रही किरण हर सप्ताह ठिकाना और मोबाइल बदल रही थी। वह कुछ समय पहले जोधपुर के झालामंड के पास रुकी, लेकिन टीम को पता लगते ही वह फरार हो गई। बता दें है कि हाल ही में इसी टीम ने इसी सप्ताह रीट परीक्षा में धांधली की आरोपी भंवरी विश्नोई और संगीता विश्नोई को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

विकास कुमार ने बताया कि किरण जोधपुर से फतेहपुर (दौसा) चली गई, लेकिन वहां भी टीम की भनक लगी तो वापस भागी। सीकर से अपने पुरूष मित्र के साथ जोधपुर के खेडापा ठिकाने के पास नई जगह खोजने की कवायद में उसे रविवार को टीम ने पकड़ लिया। साईक्लोनर टीम को गच्चा देने के लिए उशने राजस्थान की गाड़ी पर दिल्ली की नंबर प्लेट लगा रखी थी और गुजरात के नंबर की गाड़ी का फास्ट टैग इस्तेमाल कर रही थी। उसके खिलाफ नंबर प्लेट के फर्जीवाड़े का प्रकरण दर्ज खेडापा थाने में भी दर्ज किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें