REET Paper Leak: ED ने कुर्क की प्रॉपर्टी, रामकृपाल और प्रदीप पर शिकंजा
- राजस्थान में रीट पेपर लीक में बड़ा अपडेट आया है। ईडी ने रामकृपाल मीणा और प्रदीप पाराशर की करीब 26.59 लाख रुपए की चल-अचल संपत्ति कुर्क की है। सूत्रों के अनुसार रामकृपाल मीणा और प्रदीप पाराशर के चार बैंक खातों में जमा 10,89,259 रुपए जब्त किए है।
राजस्थान में रीट पेपर लीक में बड़ा अपडेट आया है। ईडी ने मुख्य आरोपी रामकृपाल मीणा और प्रदीप पाराशर की करीब 26.59 लाख रुपए की चल-अचल संपत्ति कुर्क की है। सूत्रों के अनुसार रामकृपाल मीणा और प्रदीप पाराशर के चार बैंक खातों में जमा 10,89,259 रुपए जब्त किए है। इसके अलावा लीक पेपर पढ़ाने के बदले मिले 8.12 लाख रुपए रवि कुमार मीणा से जब्त किए गए हैं। जबकि पृथ्वीराज से 4.10 लाख और रामकृपाल मीणा से 1.80 लाख रुपए नकद बरामद किए गए। यह राशि भी ईडी ने कुर्क कर ली है। रामकृपाल मीणा के नाम से जमीन भी ईडी ने जब्त की है। जिसकी कीमत करीब 1.68 लाख रुपए है। ईडी ने कुर्की की यह कार्रवाई 28 अगस्त 2024 को की है।
एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि REET पेपर लीक मामले में गंगापुर सिटी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसकी जांच एसओजी कर रही है। अब तक इस मामले में मुख्य आरोपी रामकृपाल मीणा और प्रदीप पाराशर सहित 131 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि पेपर लीक करने वाले संगठित गिरोह से जुड़े लोगों पर एसओजी का एक्शन जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।