Hindi Newsराजस्थान न्यूज़REET Paper Leak Case ED attached property of girlfriend of accused Shersingh Meena

REET पेपर लीक में ED की बड़ी कार्रवाई, आरोपी की गर्लफ्रेंड की संपत्ति कुर्क

  • अनिता रीट पेपर लीके मामले के आरोपी शेर सिंह मीणा की महिला मित्र हैं। अनिता मीणा की जांच एजेंसी ने जयपुर स्थित जमीन को जब्त किया गया है। अब तक मामले में 131 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 08:44 AM
share Share

राजस्थान में रीट पेपर लीक मामले में बड़ा अपडेट आया है। ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने जयपुर में अनिता मीणा की एक करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। इससे पहले रीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार रामकृपाल मीणा और प्रदीप पराशर के खिलाफ कुर्क की कार्रवाई की है। ईडी ने दोनों लोगों से 26 लाख से ज्यादा की संपत्ति कुर्क की है। 

उल्लेखनीय है कि अब तक इस मामले में 131 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है। अनिता रीट पेपर लीके मामले के आरोपी शेर सिंह मीणा की महिला मित्र हैं। अनिता मीणा की जांच एजेंसी ने जयपुर स्थित जमीन को जब्त किया गया है। अब तक मामले में 131 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। बता दें कि वर्ष 2021 में रीट भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा पर कई सवाल उठे थे जिसकी जांच एसओजी ने की और बताया कि स्ट्रांग रूम से पर्चा आउट हुआ है।

ऐसे में शिक्षा संकुल के स्ट्रांग रूम के कोऑर्डिनेटर प्रदीप पाराशर से एसओजी ने पूछताछ भी की थी, लेकिन अब इस मामले में ईडी ने प्रदीप पाराशर को गिरफ्तार कर तीन दिन के रिमांड पर ले लिया था। इसके अलावा 13 सितंबर को प्रदीप पराशर और राम कृपाल मीणा के 4 बैंक अकाउंट को खंगाला गया जिससे 10 लाख 89 हजार 259 रुपये जब्त किए गए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें