Notification Icon
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajsthan weather update woman dies and 4 swept away in rain related incident in

राजस्थान में भारी बारिश ने ली महिला की जान, कल तक इन जिलों में अलर्ट, कब से राहत

राजस्थान में भारी बारिश ने एक महिला की जान ले ली। राज्य के जालौर जिले में शनिवार को भारी बारिश के कारण 45 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और चार लोग पानी के तेज बहाव में बह गए। यह घटना तब हुई जब एक मंदिर की सीढ़ियों पर पहाड़ से अचानक काफी मात्रा में पानी बहने लगा।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, जयपुरSun, 25 Aug 2024 08:02 AM
share Share

राजस्थान में भारी बारिश ने एक महिला की जान ले ली। राज्य के जालौर जिले में शनिवार को भारी बारिश के कारण 45 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और चार लोग पानी के तेज बहाव में बह गए। 

पुलिस ने बताया कि यह घटना तब हुई जब जिले के जसवन्तपुरा इलाके में सुंधा माता मंदिर की सीढ़ियों पर पहाड़ से अचानक काफी मात्रा में पानी बहने लगा। हादसे में मृतक लक्ष्मी देवी अहारी समेत पांच श्रद्धालु बह गए। उन्होंने बताया कि तीन लोगों को बचा लिया गया, जबकि एक लापता व्यक्ति की तलाश की जा रही है।

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर, धौलपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, कोटा, बारां, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, जालौर, दौसा, सवाई माधोपुर और सिरोही जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। रविवार सुबह 8:30 बजे तक पूर्वी राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश दौसा में 144.0 मिमी और पश्चिमी राजस्थान के रानीवाड़ा (जालौर) में 65 मिमी दर्ज की गई। मौसम विभाग ने सोमवार (26 अगस्त) तक कोटा, उदयपुर और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बहुत भारी बारिश (200 मिमी से अधिक) की भविष्यवाणी की है।

विभाग के अनुसार, 27 अगस्त को जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर के अधिकांश हिस्सों में जबकि बीकानेर और जोधपुर संभागों में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। वहीं, 28 अगस्त को जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभागों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। वहीं, 29 और 30 तारीख को कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, जयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभागों में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। हालांकि, मौसम विभाग ने कहा कि 27 अगस्त से राज्य में बारिश की गतिविधियां कम होने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें