Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajsthan govt give cash to school students for uniform

राजस्थान में सरकारी स्कूलों के बच्चों को पैसा भेज रही सरकार, खाते में आएंगे इतने रुपए

राजस्थान की बीजेपी सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए अहम फैसला लिया है। सरकार अब सरकारी स्कूलों के बच्चों को मिलने वाले यूनिफॉर्म के बदले पैसे देगी। पैसा डीबीटी माध्यम से सीधे बच्चों के गार्जियन के बैंक खाते में आएगी।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरWed, 15 Jan 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान की बीजेपी सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मिलने वाले यूनिफॉर्म के नियमों में बदलाव किया है। राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि अब सरकारी स्कूलों के बच्चों को यूनिफॉर्म न देकर सीधे पैसे भेजा जाएगा। यह पैसा डीबीटी के तहत बच्चों के गार्जियन के बैंक खाते में भेजा जाएगा।

राजस्थान सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने की बजाय 800 रुपए देगी। यह पैसा डीबीटी मोड में दी जाएगी। इसे बच्चों के गार्जियन के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाएगा। मंगलवार को शिक्षा विभाग ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए।

शिक्षा निदेशक की ओर से 10 जनवरी 2025 को जारी आदेश में कहा गया है कि वित्त विभाग से मिले निर्देशों के तहत यह आदेश दिया जाता है कि राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठवीं तक के सभी विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म (सिलाई सहित) तथा स्कूल बैग के लिए सहायता राशि के रूप में 800 रुपए प्रति विद्यार्थी डीबीटी किए जाने की जरूरी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इस आदेश की कॉपी स्कूली शिक्षा के सभी संयुक्त निदेशक और मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को भेजी गई है।

शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के छात्र-छात्राएं स्कूल में हीन भावना से ग्रस्त न हों तथा उन्हें भी शिक्षा के लिए जरूरी स्कूल बैग, किताबें और यूनिफॉर्म उपलब्ध हो सके। इसलिए, यह कदम आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों के लिए यह कदम उठाया गया है। पहले सरकार यूनिफॉर्म उपलब्ध कराती थी। अब 800 रुपए डीबीटी के माध्यम से बैंक खातों में भेजे जाएंगे। समय पर बजट न मिलने और वितरण में देरी के कारण बच्चों को यूनिफॉर्म पहनने में काफी देरी हुई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें