राजस्थान में फिर बदला मौसम, कई जिलों में बारिश; ओलावृष्टि का भी अपडेट
- Rajasthan Weather: राजस्थान का मौसम एक बार फिर से बदल गया है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण प्रदेश के कई इलाकों में ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया है। मौसम विभाग ने ओलावृष्टि का अपडेट भी दिया है।
Rajasthan Weather: राजस्थान के अधिकतर इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते शुक्रवार को कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में राज्य में कई जगह बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। मौसम विभाग से मिली अपडेट के अनुसार, प्रदेश में अभी और बारिश के साथ कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है। इस दौरान हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ों पर भी बर्फबारी का दौर जारी है। आइए जानते हैं पूरे राजस्थान के मौसम का हाल...
राजस्थान के इन जिलों में हुई बारिश
पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम बदला हुआ है। कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिली है। राजस्थान का मौसम भी बदला हुआ है। राजस्थान के सीकर, अजमेर, झुंझुनू, नागौर, चुरू तथा हनुमानगढ़ जिले में कई जगह बारिश हुई। मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी राजस्थान समेत कई इलाके में बना रहेगा। इस दौरान राजस्थान के कई जिलों में हल्की बारिश के साथ ही ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है। इस दौरान राजस्थान में ठंड बढ़ने की भी संभावना है।
राज्य के अनेक इलाकों में शुक्रवार को भी घने से अति घना कोहरा छाया रहा। कई दिनों से अनेक इलाके कड़ाके की सर्दी की चपेट में है। बीते चौबीस घंटे में निम्नतम न्यूनतम तापमान चुरू में 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से कोटा, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर संभाग तथा शेखावाटी संभाग के कुछ भागों में बादलों की गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश व कहीं कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है। इसी तरह जोधपुर के साथ ही बीकानेर में कहीं कहीं हल्की बारिश होने का अनुमान है।