Rajasthan Weather: झमाझम बारिश का दौर रहेगा जारी या मिलेगी राहत? मौसम पूर्वानुमान पर सामने आया बड़ा अपडेट
- मौसम विभाग की ओर से कोटा, बीकानेर, जोधपुर संभाग के कई जिलों में तेज बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद प्रशासन भी सतर्क हो गया है।
Rajasthan Weather: मौसम विभाग की ओर से राजस्थान में बारिश को लेकर बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग ने बारिश पर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से 7 सितंबर से अगले दो-तीन दिन बारिश पर अलर्ट जारी किया गया है।
आईएमडी की ओर से जारी पूर्वानुमान में अजमेर, जयपुर सहित दो दर्जन से अधिक जिलों में बारिश पर अलर्ट है, जबकि कुछ जिलों में भारी बारिश पर येलो अलर्ट भी जारी किया है। दूसरी ओर, राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत कई शहरों में शनिवाार सुबह झमाझम बारिश पड़ी, जिसके बाद लोगों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा।
लोगों को जलभराव से लेकर ट्रैफिक जाम की समस्या से रूबरू होना पड़ा। मौसम विभाग की ओर से कोटा, बीकानेर, जोधपुर संभाग के कई जिलों में तेज बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद प्रशासन भी सतर्क हो गया है।
राजस्थान पर एक मौसम का एक स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने की वजह से कई शहरों में बारिश का दौर जारी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर, भीलवाड़ा आदि संभागों में झमाझम बारिश का दौर जारी है।
दो दर्जन से अधिक जिलों में बारिश पर अलर्ट
मौमस विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में झमाझम बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के पूर्वानुमान की बात मानें तो 7 सितंबर से अगले दो से तीन दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा।
मौसम विभाग ने प्रदेश के दो दर्जन से अधिक जिलों में बारिश पर अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान की बात मानें तो राजस्थान के उदयपुर, पाली, सिरोही, माधोपुर, टोंक, बूंदी, सवाई, अजमेर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ, अजमेर, बांसवाड़ा समेत दो दर्जन से अधिक जगहों पर तेज बारिश की संभावना व्यक्त करते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया है।
जबकि, झुंझुनूं, बाड़मेर, सीकर, दौसा, जोधपुर, करौली, भरतपुर, नागौर, अलवर, धौलपुर आदि जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
बारिश के बाद नदियों का बढ़ा जलस्तर, प्रशासन हुआ सतर्क
राजस्थान में लगातार हो रही बारिश के बाद नदियां उफान पर आ गईं हैं। कई बांध में पानी का जलस्तर भी बढ़ गया है। बांध और नदियों में पानी का जलस्तर बढ़ने के बाद पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है।
लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वह मूसलाधार बारिश के दौरान सतर्क रहें। नदियों के आसपास के क्षेत्रों में पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है।