Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan weather western disturbances effect yellow alert in 30 districts today for rain with strong surface winds

Rajasthan Weather : राजस्थान के 30 जिलों में आज आंधी-बारिश का येलो अलर्ट, बरसाती नदी-नालों में उफान

राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश और आंधी तूफान के चलते न केवल जनजीवन प्रभावित हुआ है, बल्कि तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरSat, 10 May 2025 01:51 PM
share Share
Follow Us on
Rajasthan Weather : राजस्थान के 30 जिलों में आज आंधी-बारिश का येलो अलर्ट, बरसाती नदी-नालों में उफान

राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश और आंधी तूफान के चलते न केवल जनजीवन प्रभावित हुआ है, बल्कि तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। पश्चिमी विक्षोभ और स्थानीय मौसमीय प्रभावों के चलते प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार रात तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे बरसाती नदी-नालों में पानी बढ़ गया है। इसके साथ ही तापमान में औसतन 5 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। इससे गर्मी से तो राहत जरूर मिली है, लेकिन साथ ही कई जगहों पर नुकसान की खबरें भी सामने आई हैं।

राज्य के मौसम विभाग के अनुसार, आज 10 मई को राजस्थान के 30 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। जयपुर, कोटा, अलवर, अजमेर, भरतपुर, दौसा, टोंक, सीकर, झुंझुनूं, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, पाली सहित कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। कई इलाकों में 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी भी दी गई है।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण हो रहा है। इसके प्रभाव से प्रदेश के पूर्वी और उत्तरी हिस्सों में आज भी मौसम सक्रिय बना रहेगा। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में धूलभरी आंधी चल सकती है।

राजधानी जयपुर में शुक्रवार रात से ही आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही और देर रात हल्की बारिश ने मौसम को ठंडा कर दिया। न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। किसानों और आम नागरिकों के लिए यह राहत भरी खबर है, लेकिन साथ ही मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि तेज हवाओं और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंच सकता है, साथ ही खुले इलाकों में सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

फिलहाल, राजस्थान में यह मौसम का बदला रुख आने वाले दो-तीन दिन तक बना रह सकता है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे मौसम विभाग के अपडेट्स पर नजर बनाए रखें और जरूरी एहतियात बरतें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें