राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, सिरोही रहा सबसे ठंडा; जानिए दो दिन किन स्थानों के लिए येलो अलर्ट जारी
- बीते दिन प्रदेश में पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश रारह (भरतपुर) में 4 मिलीमीटर दर्ज की गई।
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ने का दौर जारी है। इस दौरान शुक्रवार सुबह बीकानेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग में घना कोहरा व कहीं-कहीं कोल्ड-डे दर्ज किया गया। राज्य में सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में 25.4 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 0.8 डिग्री और सिरोही में 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आज दिनभर प्रदेश के अनेक स्थानों पर कोल्ड-डे रहने की उम्मीद जताई है। इसके अलावा 21 और 22 जनवरी को प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है।
भरतपुर में हुई सबसे ज्यादा बारिश
बीते दिन प्रदेश में हुई बारिश की बात करें तो पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश रारह (भरतपुर) में 4 मिलीमीटर दर्ज की गई। इसके अलावा धोलपुर में 3 मिमी तो अलवर में 1 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम मुख्यतः शुष्क ही रहा। इस दौरान राज्य में कहीं-कहीं पर घने से अति घना कोहरा दर्ज किया गया। राज्य में कहीं-कहीं पर शीत दिन भी दर्ज किया गया।
सबसे कम तापमान वाले प्रमुख शहर
शुक्रवार सुबह प्रदेश में सबसे कम तापमान वाले प्रमुख स्थान इस तरह हैं। इस दौरान माउंट आबू में 0.8 डिग्री, सिरोही में 3.8 डिग्री, सीकर में 4 डिग्री, नागौर में 6.1 डिग्री, पिलानी में 6.4 डिग्री, जालौर में 6.8 डिग्री, अजमेर में 6.9 डिग्री और जैसलमेर में 7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इसके अलावा अन्य सभी जगहों का तापमान 7 डिग्री से ज्यादा ही रहा।
मौसम विभगा ने 17 जनवरी शुक्रवार के लिए हनुमानगढ़, झुंझुनूं, अलवर और भरतपुर में कहीं-कहीं शीत लहर से अति शीत लहर चलने व शीत दिन होने का ओरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा गंगानगर, बीकानेर, चुरू, नागौर, सीकर, दौसा, टोंक, करौली, सवाई माधोपुर, धौलपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, कोटा, बारां और झालावाड़ के लिए शीत लहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
21 और 22 जनवरी को हो सकती है बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि 21 और 22 जनवरी को नया पश्चिमी विक्षोभ बनने से राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा आगामी 2-3 दिन कहीं-कहीं घना कोहरा रहने की भी उम्मीद है।
अगले दो दिन इन स्थानों के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने 18 जनवरी शनिवार को प्रदेश के गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, बारां, कोटा और चित्तौड़गढ़ के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए यहां घने से अति घना कोहरा रहने की संभावना जताई है।
विभाग ने 19 जनवरी रविवार को प्रदेश के अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए यहां घने से अति घना कोहरा रहने की आशंका है।
मुख्य मौसम तंत्र का हाल?
उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उसके आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ निचले और मध्य क्षोभमंडल स्तर पर एक गर्त के रूप में देखा जा रहा है, जिसकी धुरी समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर मोटे तौर पर देशांतर 54° पूर्व से अक्षांश 30° उत्तर के उत्तर में है। औसत समुद्र तल से 12.6 किमी ऊपर 115 नॉट तक की कोर हवाओं के साथ उपोष्णकटिबंधीय पश्चिमी जेट स्ट्रीम उत्तर भारत में व्याप्त है।