Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan weather rain in many district temprarture decresed rapidly hail storm alert

राजस्थान के कई जिलों में बारिश, तेजी से गिरा तापमान; जयपुर के स्कूलों में छुट्टी

  • Rajasthan Weather: बुधवार को राजस्थान का मौसम बदला-बदला नजर आया। प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के कारण ठंड में इजाफा हुआ है। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी प्रदेश में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना जताई है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरThu, 16 Jan 2025 09:44 AM
share Share
Follow Us on

Rajasthan Weather: बुधवार को राजस्थान का मौसम पूरी तरह बदल गया। राजधानी जयपुर समेत कई इलाकों में बुधवार को दिन में हल्की बारिश होने जिससे तापमान में और गिरावट हुई और सर्दी बढ़ गई। राजस्थान मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई इलाकों में गुरुवार को भी हल्की बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान है। विभाग के अनुसार बुधवार दिन में राजधानी जयपुर में 5.2 मिलीमीटर जबकि भीलवाड़ा में 1.2 मिलीमीटर बारिश हुई। बारिश के बाद तेजी से बढ़ी ठंड के कारण जयपुर में स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है।

प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के बाद सर्दी बढ़ने के कारण प्रशासन अलर्ट पर है। प्रदेश की राजधानी जयपुर में स्कूलों में आठवीं कक्षा तक छुट्टी घोषित की गई है, जबकि बड़ी कक्षाओं के समय में बदलाव किया गया है। अब ठंड कम होने के बाद ही स्कूलों को खोला जाएगा।

मौसम विभाग के अनुसार, एक नए मौसमी तंत्र के प्रभाव से 15-16 जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग के कुछ भागों में बादलों की गरज के साथ कहीं कहीं हल्की बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान ओलावृष्टि भी हो सकती है। विभाग के मुताबिक मौसम बदलने से न्यूनतम तापमान और कम हो गया, जयपुर में दिन का अधिकतम तापमान 15.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आज भी बारिश को लेकर अपडेट जारी किया है। ऐसे में अगर बारिश फिर से होती है तो तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी।

कब मिलेगी राहत

राजस्थान मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश के साथ ही मौसम विभाग ने ओलावृष्टि को लेकर भी चेताया है। मौसम विभाग के अनुसार, 16 जनवरी को राजस्थान के दर्जनभर जिलों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि 17 जनवरी से मौसम साफ रहने की संभावना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें