Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan weather rain forecast storm temperature today imd latest Mausam news

तपती गर्मी के बीच मौसम की करवट,राजस्थान में कई जगह झमाझम बारिश,अलर्ट जारी

जयपुर,कोटा,अजमेर,सीकर,झुंझुनूं,चूरू,बीकानेर और जोधपुर समेत कई जिलों में आज दोपहर के बाद अचानक मौसम बदला। तेज हवाएं चलने लगीं और देखते ही देखते आसमान काले बादलों से घिर गया। कई इलाकों में 50 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चली,जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरTue, 6 May 2025 11:18 AM
share Share
Follow Us on
तपती गर्मी के बीच मौसम की करवट,राजस्थान में कई जगह झमाझम बारिश,अलर्ट जारी

राजस्थान में मई की तपती गर्मी के बीच मौसम ने अचानक करवट ले ली है। आज 6 मई को राज्य के कई जिलों में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ झमाझम बारिश हुई, जिससे एक ओर जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली,वहीं दूसरी ओर तेज आंधी और ओलावृष्टि ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। मौसम विभाग ने राज्यभर में 9 मई तक तेज बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है।

जयपुर,कोटा,अजमेर,सीकर,झुंझुनूं,चूरू,बीकानेर और जोधपुर समेत कई जिलों में आज दोपहर के बाद अचानक मौसम बदला। तेज हवाएं चलने लगीं और देखते ही देखते आसमान काले बादलों से घिर गया। कई इलाकों में 50 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चली,जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ। जयपुर में झमाझम बारिश के साथ छोटे आकार के ओले भी गिरे। बच्चों ने इस मौसम का खूब आनंद लिया, लेकिन किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गईं। खेतों में खड़ी फसलें तेज बारिश और ओलों से प्रभावित हुई हैं,खासकर सब्जियों और फलों की फसल को नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

मौसम विभाग के अनुसार,पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और अरब सागर से आ रही नमी के चलते यह बदलाव हुआ है। अगले तीन दिनों तक राजस्थान के कई हिस्सों में इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है। दिन का तापमान कुछ हद तक गिरा है, लेकिन रात के तापमान में खास अंतर नहीं देखा गया है। हालांकि गर्मी से राहत पाने के लिए यह बारिश राहत की फुहार साबित हो रही है, लेकिन बिजली गिरने और आंधी के चलते कई जगहों पर पेड़ गिरने, बिजली गुल होने और दीवारें ढहने जैसी घटनाएं भी सामने आई हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि मौसम खराब होने पर बिना जरूरी काम के घर से बाहर न निकलें और खुले मैदानों, पेड़ों के नीचे या बिजली के खंभों के पास खड़े न हों।

राजस्थान की इस अचानक बदली मौसम की चाल ने लोगों के बीच हलचल पैदा कर दी है। कहीं ये मौसम खुशगवार पल दे रहा है, तो कहीं मुसीबतों की दस्तक बन गया है। फिलहाल, लोगों को 9 मई तक सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

क्रेडिट- सचिन शर्मा

अगला लेखऐप पर पढ़ें