पश्चिमी विक्षोभ का असर, राजस्थान के कुछ हिस्सों में 2 दिन बूंदाबांदी के आसार; लेटेस्ट अपडेट
Rajasthan Mausam: राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखी जा सकती है। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के चलते राज्य के कुछ हिस्सों में मौसम में बदलाव देखा जा सकता है।
Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में एकबार फिर मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के चलते अगले 2 दिनों के दौरान राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखी जा सकती है। यदि अगले 24 घंटे की बात करें तो मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, यह पश्चिमी विक्षोभ कमजोर होगा जिसका प्रभाव मंगलवार और बुधवार को राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में देखा जाएगा।
मौसम विभाग की ओर से जारी ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन में बताया गया है कि दक्षिण केरल और उसके आसपास के इलाकों में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है। यही नहीं एक ट्रफ दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी से दक्षिण तमिलनाडु होते हुए लक्षद्वीप तक देखी जा रही है। इसके प्रभाव से साइक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिण केरल से होते हुए निचले क्षोभमंडल स्तर तक फैला है। यही नहीं 9 अक्टूबर के आसपास लक्षद्वीप और उससे सटे दक्षिण-पूर्व और पूर्व-मध्य अरब सागर में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। फिर इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।
मौसम विभाग की मानें तो एक कमजोर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से उत्तर-पश्चिमी एवं उत्तर राजस्थान में 8 और 9 अक्टूबर को कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। हालांकि सूबे के अधिकाश हिस्सों में मौसम शष्क बना रहेगा। खासकर बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश देखी जा सकती है। बीते 24 घंटे पर नजर डालें तो पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश देखी गई जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। सबसे ज्यादा बारिश अलवर में 12.2 मिलीमीटर दर्ज की गई। अधिकतम तापमान धौलपुर में 38.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
देश के अन्य हिस्सों की बात करें तो मौसम विभाग ने सोमवार को दक्षिणी पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई है। यही नहीं उत्तरपश्चिम बंगाल में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश देखी जा सकती है। वहीं केरल के छह जिलों में जोरदार बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। केरल के तिरुवनंतपुरम, इडुक्की, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझीकोड और वायनाड जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। IMD ने तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा, अलपुझा और कोट्टायम जिलों के कुछ हिस्सों में 40 किमी प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान जताया है।