Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan weather forecast orange alert of heavy rain in many districts know mausam update

राजस्थान में फिर दिखेगा भारी बारिश का सितम, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट, कब तक मौसम रहेगा खराब?

Rajasthan Mausam News: राजस्थान में मानसून की सक्रियता के चलते कई जिलों में भारी बारिश का सितम दिखेगा। मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। सूबे में कब तक मौसम रहेगा खराब? जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट...

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Sep 2024 03:54 PM
share Share

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून की सक्रियता के चलते जोरदार बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जयपुर मौसम कार्यालय की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, खासकर पूर्वी राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में अगले 4-5 दिनों के दौरान झमाझम बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में 13 सितंबर से धीरे-धीरे बारिश कम होने लगेगी। 

मौसम विभाग के मुताबिक, मौजूदा वक्त में एक निम्न दबाव क्षेत्र उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों पर एक्टिव है। इससे जुड़ा एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है, जिसके एक डिप्रेशन में तब्दील होने की संभावना है। यही नहीं एक मानसूनी ट्रफ भी बीकानेर, कोटा, गुना, से होते हुए अंबिकापुर, जमशेदपुर, दीघा और फिर दक्षिण-पूर्व दिशा में बंगाल के बीच से होकर गुजर रही है।

इन वेदर सिस्टम के चलते राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में बारिश हो रही है। IMD ने अगले 24 घंटे के दौरान बारां, भरतपुर, बूंदी, धौलपुर, झालावाड़, सवाई माधोपुर, करौली और कोटा जिलों के विभिन्न हिस्सों में भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं चुरू, बीकानेर, हनुमानगढ़, जालौर, जोधपुर, नागौर और पाली जिलों के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, डुंगरपुर, जयपुर, झुंझनू, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, सिरोही, टोंक और उदयपुर जिलों के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। IMD का कहना है कि राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में कल भी मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग ने 12 सितंबर को राजस्थान के कुछ जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज तो कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।  

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे के दौरान राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में हल्की से भारी बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा 114 मिलीमीटर बारिश बांसवाड़ा में हुई। जयपुर मौसम केंद्र की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, 12-13 सितंबर को भरतपुर, जयपुर, कोटा और अजमेर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। 14 से 15 सितंबर के दौरान राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश में कमी होने लगेगी। हालांकि इस दौरान कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखी जा सकती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें