राजस्थान के जयपुर सहित इन जिलों में भारी बारिश, 26 अगस्त तक कैसा रहेगा मौसम
- अगले एक-दो दिनों तक पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना नहीं है। पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं 23 से 26 अगस्त के बीच कोटा और उदयपुर संभाग में भारी बारिश हो सकती है।
Rajasthan weather forecast: राजस्थान में मॉनसून एक्टिव है। राजधानी जयपुर समेत राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर तथा पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर बादलों की गरज के साथ बारिश हुई। इस दौरान जयपुर, धौलपुर तथा झालावाड़ जिले में कहीं कहीं भारी वर्षा हुई है।
कई जिलों में भारी बारिश
सबसे अधिक, 85 मिलीमीटर बारिश जयपुर तहसील में हुई। इसके अलावा धौलपुर के राजाखेड़ा में 78 मिलीमीटर, झालावाड़ के गंगधार में 65 मिमी., बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में 42 मिमी. तथा चित्तौड़गढ़ के भोपाल सागर में 30 मिमी. बारिश हुई। इस दौरान सर्वाधिक 38.7 डिग्री सेल्सियस तापमान गंगानगर में दर्ज किया गया।
26 अगस्त तक कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले एक-दो दिनों तक पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना नहीं है। पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं 23 से 26 अगस्त के बीच कोटा और उदयपुर संभाग में भारी बारिश हो सकती है। वहीं 24 और 25 अगस्त को अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।
जयपुर में कल यातायात हुआ था जाम
जयपुर में कल दोपहर (मंगलवार) बाद मूसलाधार बरसात से सड़कों पर पानी भर जाने से यातायात जाम हो गया और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जयपुर में भारी बरसात की संभावना नहीं जताई जा रही थी लेकिन अपराह्न करीब दो बजे बारिश शुरू हुई जो एक-डेढ़ घंटे में रेलवे स्टेशन और इसके आस पास के क्षेत्रों में सड़कों पर पानी पानी हो गया और सड़कों पर पानी भर जाने से जगह जगह जाम लग गया जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।
रेलवे स्टेशन के पास पुलिया के नीचे और आस पास एक फुट से ऊपर तक पानी जमा हो जाने से रेलवे स्टेशन जाने वाले लोगों के साथ ही आम राहगीर को बड़ी परेशानी हुई। इस कारण कई रेल यात्रियों की रेल भी छूट गई। रेलवे स्टेशन के पास पुलिया के नीचे और आस पास ऑटो और बस खड़ी रहने के कारण और ज्यादा जाम लग गया। बरसात के पानी की सही निकासी नहीं होने के कारण जाम से परेशान लोगों को सड़क पर जमा पानी में से होकर गुजरने को मजबूर होना पड़ा।