बदल गया राजस्थान का मौसम, 30 से ज्यादा जिलों में होगी झमाझम बारिश; क्या है वजह
Rajasthan Rainfall: राजस्थान का मौसम पूरी तरह बदल गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 30 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आइए जानते हैं पूरे राजस्थान के मौसम का हाल।

Rajasthan Weather: मई की शुरुआत के साथ ही राजस्थान में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। तपती गर्मी से जूझ रहे प्रदेशवासियों के लिए राहत की खबर है, लेकिन साथ ही अलर्ट रहने की भी जरूरत है। मौसम विभाग ने गुरुवार 2 मई को प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। वहीं 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते हो रहा है और इसका प्रभाव 7 मई तक बना रह सकता है।
30 जिलों में बारिश और ओलों की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में आज से बारिश की शुरुआत हो गई है। अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, कोटा, झुंझुनूं, नागौर, टोंक, अलवर, पाली, सीकर, चित्तौड़गढ़ समेत करीब 30 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई गई है। कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ गरज-चमक भी देखने को मिल सकती है।
5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
बीकानेर, चूरू, भरतपुर, उदयपुर और सीकर जिलों में आज तेज बारिश का अनुमान है। इन इलाकों में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। बिजली गिरने की घटनाएं भी सामने आ सकती हैं। आमजन को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।
फसलों पर असर, किसानों की चिंता बढ़ी
गर्मियों के इस समय में बारिश और ओलों की मार से किसानों की चिंता बढ़ गई है। जिन इलाकों में फसलें अभी खेतों में हैं, वहां नुकसान की आशंका गहराने लगी है। राज्य सरकार की ओर से भी आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
जनजीवन पर पड़ेगा असर
बारिश और ओलों की वजह से तापमान में गिरावट आएगी। जहां एक ओर आम लोग गर्मी से राहत महसूस करेंगे, वहीं दूसरी ओर सड़कों पर फिसलन, जलभराव और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं भी सामने आ सकती हैं।
7 मई तक रहेगा असर
मौसम विभाग के मुताबिक, यह मौसमी बदलाव अगले 5 दिनों तक बने रहने की संभावना है। 7 मई तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी।