राजस्थान: भांजे की शादी में मामाओं ने दिया 21 करोड़ का मायरा; 210 बीघा जमीन भी मिली- VIDEO
राजस्थान की एक शादी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इसमें तीन भाइयों ने अपने एडवोकेट भांजे की शादी में 21 करोड़ 11 लाख रुपए का मायरा दिया जो चर्चा का विषय बन गया है।

राजस्थान में एक शादी में तीन भाइयों ने अपने एडवोकेट भांजे की शादी में 21 करोड़ 11 लाख रुपए का मायरा दिया जो चर्चा का विषय बन गया। यही नहीं 4 भाइयों और 2 भतीजों ने 1 करोड़ 51 लाख रुपए कैश भी दिए। यह रकम चार सूटकेस में दी गई। इसके अलावा 1 किलो सोने और 15 किलो चांदी गहने और 210 बीघा जमीन भी दूल्हा दुल्हन को दी गई। नागौर की यह शादी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस शादी में 21 करोड़ रुपये के उपहार दिए जाने का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
यह शादी राजस्थान के नागौर की बताई जा रही है। गौरतलब है कि नागौर जिले में मायरा भरने की परंपरा अक्सर सुर्खियों में आ जाती है। सोनू अजमेर नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने इस शादी की एक क्लिप साझा की है। इस वीडियो क्लिप में एक शख्स माइक लेकर दूल्हा, दुल्हन और रिश्तेदारों के सामने शादी में दिए गए उपहारों का ब्यौरा एनाउंस करता नजर आ रहा है।
बताया जाता है कि झाड़ेली गांव का पोटलिया परिवार अपने भांजे की शादी में 4 सूटकेस में कैश, गहने लेकर पहुंचा था। पोटलिया परिवार के चार शख्स अपने भांजे की शादी में पहुंचे। मामाओं ने एक किलो सोना, 15 किलो चांदी, 210 बीघा जमीन के साथ एक पेट्रोल पंप भी गिफ्ट किया। यही नहीं अजमेर में एक प्लॉट और 1.51 करोड़ रुपए कैश भी दिया गया। यही नहीं भांजे के गांव वालों को एक-एक चांदी का सिक्का वाहन और कपडे़ आदि मिलाकर कुल 21 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम मायरे के तौर पर गिफ्ट की गई।
बताया जाता है कि मायरा भरने के लिए मामाओं के पक्ष से 600 से 700 लोग 100 गाड़ियों से बहन के घर पहुंचे। गांव के लोगों का कहना था कि यह जिले में अब तक किए दिए गए मायरे में सबसे ज्यादा रकम है। बहन के मायरा भराई की रश्म को जिसने भी देखा दंग रह गया। अब यह शादी सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गई है। इस शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। मायरा एक पारंपरिक राजस्थानी रस्म है जिसमें दुल्हन या दूल्हे के मामा शादी के दौरान उपहार देते हैं। इसे भात के नाम से भी जाना जाता है।