Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Troubled mother takes a horrifying step, commits suicide by feeding poison to twin children

राजस्थान: परेशान मां ने उठाया खौफनाक कदम, जुड़वां बच्चों को जहर खिलाकर की खुदकुशी; 3 मौत से हड़कंप

  • राजस्थान के सिरोही से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मां ने अपने जुड़वां बच्चों को जहर खिलाकर मौत के घाट उतार दिया और फिर खुदकुशी करके अपनी भी जान दे दी।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, सिरोहीThu, 2 Jan 2025 05:15 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के सिरोही से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मां ने अपने जुड़वां बच्चों को जहर खिलाकर मौत के घाट उतार दिया और फिर खुदकुशी करके अपनी भी जान दे दी। घटना के दौरान घर में कोई नहीं था। बच्चों की नानी वापस आई और भयावह नजारा देखकर दंग रह गई। तीनों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तीनों की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

घटना सिरोही जिले के शिवगंज कस्बे की है। बताया गया कि महिला अपने बच्चों से परेशान थी। इसलिए उसने इतना खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने बताया कि सेवाड़ी जिला पाली की रहने वाली रेखा, पत्नी योगेश छिपा अभी शिवगंज में अपनी मां के साथ रहती थी। उसके सवा साल के दो जुड़वां बेटे थे। दोपहर को रेखा ने अपनी मां को सामान लाने के बहाने घर के बाहर भेज दिया था। इसके बाद उसने खौफनाक कदम उठाया और बच्चों सहित जहर खा लिया।

ये भी पढ़ें:राजस्थान पुलिस मुख्यालय में मनाया नववर्ष, जानिए DGP यूआर शाहू क्या बोले

बच्चों की नानी घर वापस आईं तो भयानक नजारा देखकर दंग रह गईं। दोनों बच्चे बेहोशी की हालत में थे। वहीं रेखा भी अचेत हालत में थी। रेखा की मां ने आसपड़ोस वालों को बुलाया और फिर आनन-फानन में तीनों को लेकर सुमेरपुर के भगवान महावीर अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया। जबकि रेखा को इमरजेंसी वॉर्ड में शिफ्ट किया, लेकिन उसकी भी जान नहीं बचाई जा सकी।

थाना प्रभारी बाबूलाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला ने दोनों बच्चों से परेशान होकर पहले अपने जुड़वां बेटों को जहर खिलाया और फिर खुद भी जहर खा लिया। बताया गया है कि महिला का पति रोजी-रोटी के सिलसिले में महाराष्ट्र में रहकर सिलाई का काम करता है। तीनों शवों का पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस ने उन्हें परिजनों को हवाले कर देने की बात कही है। पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच में जुटी है कि आखिर जहर खाने की कोई और भी वजह थी।

ये भी पढ़ें:राजस्थान पुलिस मुख्यालय में मनाया नववर्ष, जानिए DGP यूआर शाहू क्या बोले
ये भी पढ़ें:ठंड से कपकपाया राजस्थान, घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी;इस दिन हल्की बारिश के आसार
अगला लेखऐप पर पढ़ें