राजस्थान SI पेपर लीक में आया बड़ा अपडेट, रामूराम राईका पर कोर्ट ने दिया ये बड़ा आदेश
- राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती-2021 परीक्षा में धांधली करने वाले 9 आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। पूछताछ के बाद आज 12 सितंबर को एसओजी ने पिता, बेटा-बेटी समेत 9 को कोर्ट में पेश किया था।
राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती-2021 परीक्षा में धांधली करने वाले 9 आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। पूछताछ के बाद आज 12 सितंबर को एसओजी ने पिता, बेटा-बेटी समेत 9 को कोर्ट में पेश किया था। इसके बाद कोर्ट ने आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराम राइका, ट्रेनी एसआई देवेश राईका और बेटी बेटी शोभा रायका को जेल में भेजने का आदेश दिया।
इससे पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कराई गई सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में आज एसओजी ने बड़ा एक्शन लिया था। आयोग के निलंबित सदस्य बाबूलाल कटारा, रामूराम रायका, बेटी शोभा रायका और बेटा देवेश रायका को राजस्थान लोक सेवा आयोग लेकर पहुंची। यहां बाबूलाल कटारा के शील्ड किए हुए चैंबर को उसके सामने ही खुलवाया गया और उसके अंदर ही कटारा से पूछताछ की गई।
दरअसल, राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य रामूराम राईका को भी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया था। राईका ने पूछताछ में बताया था कि उसने पेपर कटारा से लिया था। इसके बाद कटारा को जयपुर सेंट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर फिर से गिरफ्तार किया गया। सूत्रों के अनुसार बाबूलाल कटारा से एसओजी के द्वारा पेपर लीक को लेकर सवाल जवाब किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।