Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan receives highest rainfall in 49 years 61 percent higher

राजस्थान में इस साल बारिश ने तोड़ा 49 साल का रिकॉर्ड, 61 प्रतिशत ज्यादा बरसे बादल; लबालब भरे सभी बांध

Rajasthan Rain: राजस्थान में इस बार काफी अच्छी बारिश हुई है। इस साल मॉनसून की बारिश ने नया रिकॉर्ड बनाया है, जिसने एक जून से 15 सितंबर 1975 तक 664 मिमी वर्षा के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इससे पहले सबसे ज्यादा बारिश 1917 में हुई थी।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरSun, 15 Sep 2024 10:20 AM
share Share

राजस्थान में इस बार काफी अच्छी बारिश हुई है। इस साल मॉनसून की बारिश ने नया रिकॉर्ड बनाया है, जिसने एक जून से 15 सितंबर 1975 तक 664 मिमी वर्षा के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। राज्य में इस साल शनिवार तक औसतन 668.5 मिमी बारिश हुई है। रिकॉर्ड बारिश को लेकर जयपुर मौसम विभाग के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा ने बताया, 'इस साल राजस्थान में पिछले 49 सालों में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। एक जून से शनिवार (14 सितंबर) तक राज्य में औसत बारिश 668.5 मिमी रही, जो 1 जून से 15 सितंबर, 1975 तक हुई 665.4 मिमी बारिश से ज्यादा है।'

टीओआई से बात करते हुए शर्मा ने कहा कि 1975 से 2023 तक राज्य में औसत बारिश लगभग 450 मिमी रही है। उन्होंने बताया कि अब तक की सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड 1917 में दर्ज किया गया था, तब राज्य में औसत बारिश 811 मिमी हुई थी। शर्मा ने कहा कि इस साल की औसत वर्षा 2023 में इस अवधि के दौरान होने वाली औसत बरसात से 61 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने कहा, 'पिछले साल पूरे मॉनसून सीजन में 414.5 मिमी बारिश हुई थी।'

किन जिलों में कितनी बारिश

बूंदी, बारां, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़ और टोंक जिलों में इस साल 1,000 मिमी से अधिक बारिश हुई है। एक अधिकारी ने कहा, 'दौसा में 1,386.6 मिमी, सवाई माधोपुर में 1,278.4 मिमी, करौली में 1,228.5 मिमी, टोंक में 1,108.6 मिमी, प्रतापगढ़ में 1,069.9 मिमी, बारां में 1,063.6 मिमी, धौलपुर में 1,050.1 मिमी और बूंदी में 1,050.5 मिमी बारिश हुई है।' जयपुर में भी इस साल बहुत ज्यादा बारिश हुई है।

सभी बांधों में भरा पानी

अधिकारी ने बताया, 'जयपुर में शनिवार तक 981.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि 2023 में पूरे मॉनसून सीजन में 500 मिमी बारिश हुई थी।' राज्य के अधिकांश बांध लगभग भर चुके हैं और अतिरिक्त पानी छोड़ने के लिए बीसलपुर, माही बजाज सागर, जवाहर सागर और मोरेल बांधों के गेट खोल दिए गए हैं। मौसम विभाग ने कहा कि चूंकि मॉनसून का एक छोटा दौर अभी बाकी है, इसलिए राज्य में इस सीजन में औसतन 700 मिमी बारिश हो सकती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें