Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan rajsamand hindustan zinc mines fire

राजस्थान के राजसमंद में हिन्दुस्तान जिंक माइंस में भीषण आग

राजस्थान के राजसमंद में स्थित हिन्दुस्तान जिंक माइंस में मंगलवार को भीषण आग लग गई। राजपुरा दरीबा माइंस की लिफ्ट में आग लगी है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, राजसमंदTue, 4 March 2025 10:28 AM
share Share
Follow Us on
राजस्थान के राजसमंद में हिन्दुस्तान जिंक माइंस में भीषण आग

राजस्थान के राजसमंद में स्थित हिन्दुस्तान जिंक माइंस में मंगलवार को भीषण आग लग गई। राजपुरा दरीबा माइंस की लिफ्ट में आग लगी है। लिफ्ट के जरिए ही श्रमिक खदान में नीचे जाते हैं। कच्चा माल बाहर लाने वाले रास्ते में भी आग लगी है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

राजसमंद जिले में रेलमगरा स्थित सिंदेसर कला में राजपुरा दरीबा माइंस है। यहां सुबह करीब 8 बजे भीषण आग लग गई। सूचना के बाद रेलमगरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी मौके पर बुलाया गया। आग की लपटें काफी भयानक दिखीं और धुएं का गुबार भी आसमान तक छा गया।

खबर लिखे जाने तक हादसे में किसी कर्मचारी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। आग लगने के बाद माइंस में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में श्रमिक आग की लपटों को देखकर चीखते-चिल्लाते रहे। दमकल कर्मियों को पहुंचने के बाद उन्होंने आग बुझाने में मदद भी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें