Notification Icon
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan rain weather IMD update 4 district facing drought like situation

पूरे राजस्थान में अच्छी बरसात, लेकिन इन 4 जिलों में एक मुसीबत; IMD ने क्या बताया

  • देशभर में मॉनसून का दौर जारी है। इस दौरान राजस्थान समेत सभी प्रदेशों में बारिश देखने को मिल रही है। राजस्थान के सभी जिलों में अच्छी बारिश हो रही है लेकिन चार जिले ऐसे हैं जहां बारिश कम हो रही है। आइए जानते हैं।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरSun, 25 Aug 2024 11:24 AM
share Share

राजस्थान में मानसून की अच्छी बरसात का दौर जारी है और अब तक प्रदेश में औसत सामान्य बारिश के मुकाबले 50 प्रतिशत से अधिक बरसात हो चुकी है लेकिन चार जिलों उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ में अभी भी बरसात की कमी बनी हुई है। प्रदेश में राजधानी जयपुर सहित अलग-अलग इलाकों में मॉनसून की अच्छी बरसात हो रही है और मौसम विभाग ने सोमवार को डूंगरपुर, सिरोही और उदयपुर में अति भारी के साथ बाड़मेर, जालोर और प्रतापगढ़ जिलों में भारी वर्षा की संभावना जताई हैं।

जल संसाधन विभाग के अनुसार प्रदेश में गत एक जून से अब तक 504.19 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है जो औसत सामान्य वर्षा 355.11 मिलीमीटर से 50.46 प्रतिशत अधिक है। हालांकि, बरसात के पूरे मौसम में 30 सितंबर तक औसत सामान्य वर्षा 417.46 मिलीमीटर अनुमानित है। प्रदेश में पूरे वर्ष की अनुमानित बरसात से अब तक 86.73 मिलीमीटर बारिश ज्यादा हो चुकी है और मानसून अभी सक्रिय हैं।

इस दौरान प्रदेश के फलौदी जिले में सर्वाधिक सामान्य से 190.89 प्रतिशत बारिश दर्ज की जा चुकी है। फलौदी में सामान्य 158.31 मिलीमीटर के मुकाबले अब तक 460.51 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है जबकि प्रदेश में सबसे कम सामान्य से 25.46 प्रतिशत कम बरसात डूंगरपुर जिले में हुई हैं जहां सामान्य बारिश 548.77 मिलीमीटर की जगह अब तक 409.06 मिलीमीटर बारिश हुई हैं।

प्रदेश के 23 जिलों अजमेर, अलवर, अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, बीकानेर, बूंदी, चुरु, दौसा, डीग, धौलपुर, डीडवाना-कुचामन, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, जैसलमेर, जोधपुर ग्रामीण, करौली, नागौर, फलौदी, सवाईमाधोपुर और टोंक में अब तक अतिवृष्टि जैसी (असामान्य) बरसात हो चुकी है और सोलह जिलों बारां, बाड़मेर, भरतपुर, गंगानगर, हनुमनगढ़, झुंझुनूं, जोधपुर, केकड़ी, खेतड़ी-तिजारा, कोटा, कोटपूतली-बहरोड़, नीमकाथाना, पाली, राजसमंद, शाहपुरा एवं सीकर में अब तक सामान्य से ज्यादा जबकि सात जिलों भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जालोर, झालावाड़, सांचोर, सिरोही और उदयपुर में सामान्य बारिश हुई हैं।

इस बार अच्छी बरसात के बावजूद प्रदेश के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ, और सलूंबर में अभी भी बरसात की कमी बनी हुई हैं, जहां सबसे ज्यादा कमी वाले डूंगरपुर जिले के अलावा उदयपुर संभाग के संलूबर जिले में अब तक औसत सामान्य बारिश से 24.79 प्रतिशत कम बारिश हुई हैं, वहीं बांसवाड़ा में सामान्य से 22.71 प्रतिशत एवं प्रतापगढ़ में 19.46 प्रतिशत बारिश की कमी है।

अच्छी बरसात के चलते राज्य के छोटे बड़े 691 बांधों में अब तक 209 बांध लबालब हो चुके हैं जबकि 338 बांध आंशिक रुप से भर गए हैं। बांधों में इनकी कुल क्षमता 12900.82 एमक्यूएम के मुकाबले अब तक 8152.48 एमक्यूएम पानी उपलब्ध हैं जो क्षमता का 63.19 प्रतिशत हैं। जयपुर सहित कई जिलों को पेयजल आपूर्ति करने वाले टोंक जिले में स्थित बिसलपुर बांध का जल स्तर भी बढ़कर 313.51 आरएल मीटर पहुंच गया हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें