Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan rain in many districts hail fell due to western disturbance

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर, कई जिलों में गिरे ओले; तेज बारिश भी हुई

Rajasthan Weather: राजस्थान के कई जिलों पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरने का दौर जारी है। मौसम विभाग ने बताया है कि प्रदेश की ठंड में अभी और बढ़ोत्तरी होगी।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरSat, 28 Dec 2024 12:46 PM
share Share
Follow Us on

Rajasthan Weather Report: राजस्थान के अनेक इलाकों में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर देखने को मिल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीते 24 घंटे में बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है। इसके अलावा राज्‍य के अनेक इलाकों में शनिवार को भी कोहरा छाया रहा और कड़ाके की सर्दी जारी है। मौसम विभाग ने अपडेट देते हुए शनिवार को बताया कि सुबह तक के 24 घंटे में पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में कई स्थान पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। आइए जानते हैं पूरे राजस्थान का मौसम कैसा है और प्रदेश म कहां-कहां बारिश हुई है...

कहां हुई सबसे ज्यादा बारिश

इस दौरान सबसे अधिक बारिश झालावाड़ जिले में 86.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा कोटा के सांगोद, बूंदी के नैनवा और बारां जिले के शाहाबाद में 40 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। अन्‍य स्‍थानों पर 10 से 30 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई। राज्य में कुछ स्थानों पर घना से बहुत घना कोहरा दर्ज किया गया। दौसा, हनुमानगढ़ और अलवर सहित कुछ जिलों में ओले गिरे। बारिश और ओले गिरने के कारण राजस्थान के कई जिलों में तापमान अचानक से नीचे गिरा है। इससे राजस्थान के लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार इस दौरान राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस बारां के अंता में दर्ज किया गया। राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस जैसलमेर में दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान फलोदी में 6.8 डिग्री, सिरोही में 9.1 डिग्री, जोधपुर में 9.2 डिग्री, बीकानेर में 9.4 डिग्री और जयपुर में 13.2 डिग्री सेल्सियस रहा। इस दौरान बारिश के कारण कई इलाकों में तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिली है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा। इस दौरान शीतलहर चलने की भी पूरी संभावना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें