Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan priests honorarium increased 101 crore for temple upgrade rajasthan budget session 2025

मंदिरों के लिए 101 करोड़, पुजारियों की भी बल्ले-बल्ले, बजट में भजनलाल सरकार ने खोला पिटारा

  • इस बार के बजट में मंदिरों के उन्नयन के लिए भी तिजोरी खोली गई है। बीजेपी सरकार मंदिरों को अपग्रेड करने के लिए 101 करोड़ देगी, वहीं पुजारियों का भी मानदेय बढ़ाकर 7500 प्रतिमाह करने का फैसला लिया गया है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरWed, 19 Feb 2025 04:17 PM
share Share
Follow Us on
मंदिरों के लिए 101 करोड़, पुजारियों की भी बल्ले-बल्ले, बजट में भजनलाल सरकार ने खोला पिटारा

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बजट से इस बार सबको खुश करने की कोशिश की है। युवाओं के लिए नौकरी के अवसर पैदा करना हों, सड़कों का निर्माण हो या फिर किसानों की सम्मान निधि में इजाफा, सबको इस बार बजट के पिटारे से कुछ न कुछ दिया गया है। इस बार के बजट में मंदिरों के उन्नयन के लिए भी तिजोरी खोली गई है। बीजेपी सरकार मंदिरों को अपग्रेड करने के लिए 101 करोड़ देगी, वहीं पुजारियों का भी मानदेय बढ़ाकर 7500 प्रतिमाह करने का फैसला लिया गया है।

पुजारियों की बल्ले-बल्ले, मंदिरों का भी ख्याल

राजस्थान बजट 2025 के पेश करते हुए प्रदेश की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बताया कि विभिन्न मंदिरों के उन्नयन हेतु 101 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वहीं मंदिरों में भोग की रासि को भी बढ़ाकर 3 हजार रुपये प्रतिमाह किया जाएगा। पुजारियों का मानदेय बढ़ाने पर भी इस बजट में प्रावधान किए गए हैं। पुजारियों को अब भजनलाल सरकार प्रतिमाह 7 हजार 500 रुपये देगी।

इन मंदिरों के लिए भी खोली तिजोरी

बजट में पुष्कर-अजमेर, रणथम्भौर त्रिनेत्र गणेश जी-सवाई माधोपुर, जीण माता-सीकर, तनोट माता मंदिर व रामदेवरा-जैसलमेर, दाऊ मदनमोहन-भरतपुर व देशनोक-बीकानेर आदि धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं हेतु विभिन्न सुविधाएं दी जाएंगी। इसके लिए सरकार 95 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसके अलावा 600 मंदिरों पर दीपावली, होली एवं रामनवमी जैसे प्रमुख त्योहारों पर विशेष साज-सज्जा व आरती के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। त्रिवेणी संगम-बेणेश्वर धाम, रामेश्वर घाट एवं बीगोद संगम को विकसित किया जाएगा। बुजुर्गों के तीर्थयात्रा के लिए भी इस बार के बजट में प्रावधान है। सरकार 6 हजार वरिष्ठजन को हवाई मार्ग से तो 50 हजार को AC Train से तीर्थ यात्रा कराएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें