Notification Icon
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Police made security arrangements on Krishna Janmashtami

जन्माष्टमी पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, सॉफ्टवेयर भेजेगा अलर्ट

  • राजस्थान में जन्माष्टमी के पर्व पर प्रदेश भर में सुरक्षा के इंतजाम किए गए है। राजस्थान पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मंदिरों में पुलिस कर्मी तैनात किए है। मंदिरों में तीसरी आंख से बदमाशों पर नजर रखी जाएगी।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 Aug 2024 02:22 AM
share Share

राजस्थान में जन्माष्टमी के पर्व पर प्रदेश भर में सुरक्षा के इंतजाम किए गए है। राजस्थान पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मंदिरों में पुलिस कर्मी तैनात किए है।मंदिरों में तीसरी आंख से बदमाशों पर नजर रखी जाएगी। विशेष तकनीकी युक्त सॉफ्टवेयर से जयपुर के तीन बड़े मंदिरों को जोड़ा गया है। जिनमें गोविंद देव जी मंदिर, इस्कॉन मंदिर, और अक्षय पात्र मंदिर शामिल हैं। कैमरो के साथ फेस रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया गया है। बदमाशों के मंदिर में कदम रखते ही सॉफ्टवेयर अलर्ट भेजेगा। अपराधी के आने का अलर्ट आते ही कंट्रोल रूम की ओर से पुलिस की टीम को सूचित किया जाएगा, जो अपराधी को तुरंत हिरासत में ले लेगी।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजधानी जयपुर शहर में जन्माष्टमी पर होने वाले आयोजनों पर पुलिस की तीसरी आंख से नजर रहेगी। जयपुर शहर में जन्माष्टमी पर भगवान श्री कृष्ण से संबंधित तीन बड़े मंदिर गोविंद देव जी, इस्कॉन मंदिर मानसरोवर, अक्षय पात्र मंदिर है। जहां पर होने वाले आयोजनों में लाखों श्रद्धालु आते हैं। इस भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर आपराधिक तत्व सक्रिय हो जाते हैं, जो भीड में जेब काटने, चैन स्नैचिंग, चोरी, मोबाइल स्नैचिंग, वाहन चोरी, छेडछाड़ वारदातों को अंजाम देते हैं।

इन वारदातो को रोकने के लिए इस बार फेशियल रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी के माध्यम से ऐसे अपराधियों की धर पकड़ की जाएगी। इसके लिए सभी मंदिरो मे सीसीटीवी कैमरों के साथ फेस रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर इन्सटॉल किया गया है। इसमें प्रदेश और अर्न्तराजीय सभी अपराधियों का डाटा, फोटो और पूरी कुडंली फीड किए गए हैं। जब भी ये अपराधी मंदिरों मे पहुंचेंगे कैमरा के माध्यम से ये सॉफ्टवेयर तुरंत अलर्ट कर देगा कि अपराधी आ चुका है. निगरानी के लिए तीनों मंदिरों पर एक- एक कन्ट्रोल रूम अलग से बनाकर टीम नियुक्त की गई है, जिसकी सहायता के लिए सिविल ड्रेस पांच- पांच टीमें लगाई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें