Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan pali accident 4 died in ambulence and dumper

राजस्थान में दर्दनाक हादसा, एंबुलेंस और डंपर की टक्कर में 4 की मौत

  • राजस्थान के पाली में दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां डंपर और एंबुलेंस की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई।

Mohammad Azam वार्ता, जयपुरWed, 20 Nov 2024 01:55 PM
share Share

राजस्थान में पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र में डंपर और एंबुलेंस में टक्कर हो जाने से दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई। इस घटना को लेकर जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि जोधपुर और पाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोहट थाना क्षेत्र में गाजनगढ टोल नाके के निकट मंगलवार देर रात करीब दो बजे एक बेकाबू डंपर ने सड़क पर खडी एंबुलेंस को टक्कर मार दी। घटना में चार लोगों की मौत हो गई।

इस घटना में बाड़मेर जिले के बारासन निवासी मोहनी देवी (42), गुडा मालानी क्षेत्र के रहनेवाले फगली देवी (45), एंबुलेस चालक सुनी बिश्नोई एवं हरिराम बिश्नोई (53) गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना में घायल हुये सभी को पाली के बांगड अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सको ने मोहनी देवी और फगली देवी को मृत घोषित कर दिया जबकि शेष को जोधपुर रेफर किया गया। जोधपुर में इलाज के दौरान एंबुलेंस चालक सुनील बिश्नोई एवं हरिराम ने दम तोड दिया।

पुलिस ने बताया कि मृतक एवं घायल जालोर जिले के रहने वाले है और अपने एक बीमार रिश्तेदार अशोक बिश्नोई को पालनपुर गुजरात से एंबुलेंस में लेकर अपने घर आ रहे थे। इसी र्दारान जोधपुर एवं पाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोहट थाना क्षेत्र में गाजनगढ टोल नाके के निकट एंबुलेंस खराब हो जाने के कारण जोधपुर से दूसरी एंबुलेंस मंगवाई गई। मरीज अशोक को दूसरी एंबुलेंस में शिफ्ट करने के दौरान ही आये तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से यह हादसा हो गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें