अलवर में सिगड़ी जलाकर सो रहे बाप-बेटे सहित 3 की मौत, लाशों को देख दहल गए पड़ोसी
राजस्थान के अलवर में एक दुखद घटना सामने आई है। कमरे में सिगड़ी जलाकर सो रहे बाप-बेटे और एक अन्य आदमी की मौत हो गई। सुबह जब देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा। अंदर पड़ी लाशों को देखकर उनका दिल दहल उठा।
राजस्थान के अलवर में एक दुखद घटना सामने आई है। कमरे में सिगड़ी जलाकर सो रहे बाप-बेटे और एक अन्य आदमी की मौत हो गई। सुबह जब देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा। अंदर पड़ी लाशों को देखकर उनका दिल दहल उठा।
अलवर जिले के खैरथल के भिवाड़ी में कमरे में सिगड़ी जलाकर सो रहे बाप-बेटे और बेटे के दोस्त की मौत हो जाने से हड़कंप मच गया। जब तीनों लोग दोपहर तक नही जागे तो पड़ोसियों को शक हुआ। उन्होंने घर का दरवाजा तोड़ा तो तीनों मृत पाए गए। मामले की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों के शवों को पुलिस ने अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
भिवाड़ी मोड़ चौकी इंचार्ज नरेश यादव ने बताया कि मूलरूप से बिहार के रहने वाले धनंजय अपने बेटे अंकित के साथ नगलिया की मनीष कॉलोनी में रहता था। रात के समय धनंजय अपने बेटे अंकित और अंकित का पड़ोसी दोस्त अभिषेक राय कमरे में थे। ज्यादा सर्दी होने के कारण मकान के अंदर सिगड़ी जलाई और जलती सिगड़ी को छोड़कर तीनों सो गए।
रात के समय सुलगती सिगड़ी से गैस बनी और तीनों बेहोश हो गए। बेहोशी की हालत में दम घुटने से तीनों की मौत हो गई। जब सुबह 10 बजे पड़ोसियों ने आकर देखा तो कमरा बंद मिला। पड़ोसियों को शक हुआ तो कमरे का दरवाजा तोड़ा। अंदर जाकर लोगों ने देखा तो तीनों ही मृत पाए गए। तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा। एक साथ तीन शवों को देख हर किसी का दिल दहल गया।
सर्दी से बचाव के लिए जलाई गई सिगड़ी से एक रात में तीन लोगों की मौत हो जाने के बाद प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि रात के समय में सिगड़ी जलाकर कमरे में ना रखें। इससे हादसा हो सकता है।
रिपोर्टः हंसराज