Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan New year begins with cold wave and dense fog, IMD issues yellow alert

राजस्थान: शीत लहर और घने कोहरे से हुआ नए साल का आगाज, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

  • राजस्थान में घने कोहरे और शीतलहर के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट के साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इससे लोगों की मुश्किलें भी बढ़ती दिखाई दे रही हैं। जानिए कहां येलो अलर्ट जारी हुआ।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरWed, 1 Jan 2025 02:14 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में घने कोहरे और शीतलहर के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट के साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इससे लोगों की मुश्किलें भी बढ़ती दिखाई दे रही हैं। जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार मंगलवार को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर और सीकर में अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज किया गया। पूरे दिन घना कोहरा रहने और सर्द हवाएं चलने से इन शहरों में दिन में भी रात जैसी सर्दी रही। केन्द्र ने बृहस्पतिवार से कड़ाके की सर्दी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना जताई है। इसी के साथ येलो अलर्ट भी जारी किया है। जानिए किन इलाकों के लिए जारी हुई चेतावनी।

जयपुर मौसम विज्ञ केन्द्र के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर शीतलहर भी दर्ज की गई और बुधवार सुबह राज्य के कुछ स्थानों पर घने से लेकर अति घना कोहरा दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान राज्य में सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में 27.6 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर में 4.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य के एकमात्र पवर्तीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस, पिलानी और सिरोही में 5 डिग्री, फतेहपुर और श्रीगंगानगर में 5.1 डिग्री, अजमेर में 5.3 डिग्री और अलवर में 5.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वहीं राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री से. रहा।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आज और कल यानी 1-2 जनवरी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। आज के दिन अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड, झुंझुनू, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दिन इन इलाकों में शीत दिन, घना कोहरा के साथ शीत लहर चलने के आसार जताए गए हैं।

2 जनवरी के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों के नाम हैं। अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, चित्तोड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर हैं। वहीं इसके अगले दिनों 3, 4 और 5 जनवरी को किसी भी तरह की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें