Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan me kab tak hogi barish imd issued alert of rainfall in 28 districts

राजस्थान के 28 जिलों में होगी बारिश, तूफानी हवाओं को लेकर अलर्ट जारी; कब तक खराब रहेगा मौसम

राजस्थान में मई की चिलचिलाती गर्मी के बीच मौसम ने करवट बदली है। प्रदेश के 28 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 3 मई को सुबह से ही कई इलाकों में बादल छाए रहे, वहीं दोपहर बाद धूल भरी तेज आंधी के साथ बारिश का सिलसिला शुरू हो गया।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरSat, 3 May 2025 11:40 AM
share Share
Follow Us on
राजस्थान के 28 जिलों में होगी बारिश, तूफानी हवाओं को लेकर अलर्ट जारी; कब तक खराब रहेगा मौसम

Rajasthan Weather: राजस्थान में मई की चिलचिलाती गर्मी के बीच मौसम ने अचानक करवट ली है। प्रदेश के 28 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 3 मई को सुबह से ही कई इलाकों में बादल छाए रहे, वहीं दोपहर बाद धूल भरी तेज आंधी के साथ बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि यह मौसमी बदलाव 6 मई तक यूं ही बना रह सकता है। यानी फिलहाल गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी, लेकिन आंधी-तूफान के खतरे को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता।

गर्मी से राहत, पर तूफान की आफत

जयपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर समेत कुल 28 जिलों में तेज हवाएं चलने और बारिश की संभावना जताई गई है। कई जगहों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से धूलभरी आंधी चली, जिससे दृश्यता में भारी गिरावट देखी गई। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिणी हवाओं की सक्रियता के कारण यह बदलाव देखने को मिल रहा है।

3 मई को जैसलमेर और बाड़मेर जैसे मरुस्थलीय जिलों में भी हल्की बारिश दर्ज की गई। वहीं चूरू, सीकर और झुंझुनूं में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई, जिसने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर दी। जयपुर में दोपहर के बाद अचानक अंधेरा छा गया और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई।

फसलों और जनजीवन पर असर

तेज हवाओं और बारिश से जहां आम लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली, वहीं किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। प्रदेश के कई हिस्सों में खड़ी फसलें तेज आंधी से प्रभावित हो सकती हैं। खासतौर पर गेहूं की कटाई और सरसों की भंडारण प्रक्रिया पर इसका असर पड़ा है। वहीं बिजली आपूर्ति भी कई जगह बाधित रही।

मौसम विभाग की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग ने 6 मई तक कई जिलों में आंधी, बिजली चमकने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। लोगों को सलाह दी गई है कि खराब मौसम के दौरान खुले में न निकलें, पेड़ों और पुराने निर्माणों से दूर रहें और ट्रैफिक अपडेट पर नज़र बनाए रखें।

आसमान से राहत, जमीन पर चिंता

मई की शुरुआत में ही मौसम का यह बदला मिजाज जहां गर्मी से जूझ रहे आम नागरिकों के लिए एक सुकून भरी हवा लेकर आया है, वहीं आंधी-तूफान ने परेशानियां भी बढ़ा दी हैं। अगले कुछ दिनों तक राजस्थान की हवा में नमी तो बनी रहेगी, लेकिन बिजली चमक और तेज़ हवाएं भी साथ चलेंगी। इसलिए राहत के साथ सतर्कता भी जरूरी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें