राजस्थान पर आज का दिन भारी, तूफानी हवाएं और मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट, इन जिलों में चेतावनी
Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में भारी से ज्यादा भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। किन जिलों में टूटकर बरसेंगे बदरा जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट…
राजस्थान में झमाझम बारिश का दौर जारी है। बीते 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक बारिश प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट में 260 मिलीमीटर दर्ज की गई। इसके अलावा बांसवाड़ा में 195 मिलीमीटर, डूंगरगढ़ के चिकाली में 132 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। राजसमंद, चित्तौड़गढ़, अजमेर, भीलवाड़ा और पाली जिले में भी कहीं कहीं भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में भारी से ज्यादा भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में भारी से ज्यादा भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। IMD ने कुल छह जिलों के विभिन्न हिस्सों में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में जालोर, सिरोही, उदयपुर, पिथौरागढ़, डुंगरपुर और बांसवाड़ा शामिल हैं। इसके अलावा कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
IMD ने चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर, बाड़मेर, पाली और राजसमंद जिलों के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कई जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इन जिलों में अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, जोधपुर, नागौर, जैसलमेर, झुंझुनू, करौली, कोटा, सीकर और सवाई माधोपुर शामिल हैं। कुछ जिलों में भारी बारिश तो कुछ जिलों में आंधी पानी की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान में दूसरे दिन मंगलवार को भी मौसम कमोबेश ऐसा ही रहेगा। हालांकि राहत की बात यह कि इस दिन सूबे में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी नहीं किया गया है। मंगलवार को राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कई जगहों पर जोरदार बारिश यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिणी राजस्थान के कुछ हिस्सों में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने की चेतावनी जारी की गई है।