2 दिन बाद बदल जाएगा राजस्थान का मौसम, इन जिलों में होगी भारी बारिश; क्या है वजह
- राजस्थान का मौसम एक बार फिर से बदलने वाला है। प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। आइए जानते हैं पूरे राजस्थान के मौसम का हाल।
उत्तर भारत में मॉनसून लगभग आखिरी दौर में पहुंच चुका है। हालांकि, इस दौरान भी कई क्षेत्रों में भारी बारिश देखने को मिल रही है। भारी बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ भी देखने को मिली है। इस दौरान राजस्थान में भी इस साल बारिश अच्छी हुई है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश की संभावना जताई है। आईए जानते हैं पूरे प्रदेश के मौसम का हा।
क्या है वजह
राजस्थान में बारिश का दौर इस सप्ताह एक बार से फिर शुरू होने की संभावना है। राजस्थान मौसम विभाग के अनुसार 18-19 सितंबर को पूर्वी राजस्थान में मेघ गर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आज पश्चिम बंगाल व झारखंड के ऊपर एक गहरा दबाव क्षेत्र बना हुआ है जिसके आने वाले 24 घंटों में पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ने और कमजोर होने की संभावना है। हालांकि, इस दौरान कई इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में 18-19 सितंबर को कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। वहीं 18 सितंबर को भरतपुर, जयपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। कोटा, उदयपुर संभाग में भी कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है।
मौसम केंद्र ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने और 18-19 सितंबर को शेखावाटी क्षेत्र और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान मॉनसून लगभग अपने आखिरी दौर में पहुंच चुका है। कुछ दिनों की बारिश के बाद अब वर्षा कम हो जाएगी और धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी।