Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan kota group of boys beaten men with rods and sticks middle of crowded road full details

कोटा में बीच सड़क तांडव,युवक की डंडों और सरियों से की पिटाई, तमाशबीन बने रहे लोग

  • कोटा में रात को बीच रोड एक शख्स पर कुछ युवकों ने डंडों और सरियों से पिटाई कर दी। युवक ने बताया कि उनका तो किसी से झगड़ा भी नहीं था।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, कोटाMon, 17 Feb 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
कोटा में बीच सड़क तांडव,युवक की डंडों और सरियों से की पिटाई, तमाशबीन बने रहे लोग

राजस्थान के जयपुर में अभी कपल के साथ मारपीट और भद्दे इशारे करने वाला मामला अभी थमा भी नहीं था कि कोटा से एक युवक पर कुछ लोगों की ओर से पीटने का आरोप है। कोटा में रात को बीच रोड एक शख्स पर कुछ युवकों ने डंडों और सरियों से पिटाई कर दी। युवक ने बताया कि उनका तो किसी से झगड़ा भी नहीं था। पिटाई में युवक को आंख, कान और शरीर के बाकी हिस्सों में काफी चोटें आई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार,घटना 12 जनवरी रात की बताई जा रही है। पीड़ित संजीव विज्ञान नगर में रहते हैं। उन्होंने बताया कि 5 दिन पहले गाड़ी से आए कुछ लोगों ने उनपर डंडों और सरियों से बीच सड़क पिटाई करने लगे। पिटाई के दौरान शख्स को कोई बचाने भी नहीं आया। पिटाई करने के बाद बदमाश कार से फरार हो गए। पीड़ित संजीव के साथ हुई घटना को बाद ऑटो वाले ने उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

बीते दिनों जयपुर में एक कपल को थार सवार मनचलों ने भद्दे इशारे किए। लड़की के साथ बैठे लड़के ने उन लड़कों को कोई जवाब नहीं दिया। थार सवार बदमाश यहीं नहीं रुके और बाइक के आगे अपनी थार लगाकर लड़की के साथ बाइक में सवार लड़के की पिटाई कर दी। हालांकि लड़की ने भी बहादुरी दिखाते हुए उन लोगों से भिड़ गई। पुलिस को भी कॉल की गई, लेकिन कोई कॉल नहीं उठा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें